बांसवाड़ा. केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आह्वान के तहत गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. रैली के साथ कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार की नीतियों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और प्रमुख नेता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट आए. कार्यकर्ता मोदी सरकार की किसान मजदूर और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे. जिला उपाध्यक्ष गफ्फार की अगुवाई में बाद में 5 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से मुलाकात की.
वहीं प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सरकारी उपक्रमों के निजीकरण और गांधी परिवार की एसपीजी व्यवस्था को हटाने के फैसले के प्रति भी विरोध जताया गया.
यह भी पढे़ं. कांग्रेस प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, भाजपा को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद
जिला उपाध्यक्ष गफ्फार ने बताया कि देशव्यापी आह्वान के तहत हमने रैली निकाली है. साथ ही जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति विरोध जताया. इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा, जिला प्रवक्ता इमरान खान रिटायर्ड नर्सिंग अधीक्षक शंकर लाल यादव सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें.