बांसवाड़ा. जिले में कोरोना केसेज में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. कोतवाली पुलिस थाने के 2 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य के सैंपल लिए गए. चिंताजनक यह है कि कोरोना अब पुलिस अधीक्षक के कंट्रोल रूम तक पहुंच गया है. यहां काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोतवाली के एक एएसआई और कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने के तमाम कर्मचारियों के सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आने की संभावना है. संक्रमित पुलिस कर्मियों के कामकाज ऐसा है कि कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों का आनाजाना लगा रहता है. इसे देखते हुए कोतवाली थाने के और भी कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है. वहीं एसपी के कंट्रोल रूम कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के साथ पिछले 10 दिन में कांटेक्ट में आने वाले विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी चिंता के घेरे में हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,347 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 63,977
चिकित्सा विभाग की टीम कांटेक्ट में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके सैंपल लेने की तैयारी में है. इसके अलावा जारी रिपोर्ट में एक निजी अस्पताल के महिला चिकित्सक भी संक्रमित पाई गई हैं. इसी प्रकार शहर के प्रगति नगर में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित आए. जिनमें दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे हैं.
डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि महिला की बहन पहले ही संक्रमित थी. जिसकी देखरेख उसकी बहन कर रही थी, वह भी कुछ दिन तक बीमार रही. इसके चलते उसके दोनों बच्चे भी बीमार हुए तो विभाग द्वारा उनके टेस्ट लिए गए. महिला के साथ वे भी संक्रमित पाई गई हैं.
यह भी पढ़ें. 72 साल के डॉक्टर दवे कोरोना से कुछ इस तरह कर रहे मुकाबला...देखिये Viral Video
इसके अलावा एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उसकी दादी पहले से ही संक्रमित थी. घंटाघर रोड निवासी सिंटेक्स कंपनी का एक रिटायर कर्मचारी और सूरजपोल निवासी युवक के सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए. ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो बागीदौरा कस्बे के दो व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 406 तक पहुंच गई.