बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बागीदौरा क्षेत्र को दो बड़ी सौगातें दी हैं. दोपहर करीब 12 बजे पहुंचकर सीएम गहलोत ने 42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. साथ ही बागीदौरा के लिए एक अस्पताल की घोषणा (Gehlot announce hospital in Bagidaura) भी की. सीएम गहलोत के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी साथ थे. यहां हुए कार्यक्रम के बाद सीएम मानगढ़ धाम के लिए रवाना हो गए.
मानगढ़ धाम में मुख्यमंत्री गहलोत ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली, पानी, दवा सभी प्रकार की व्यवस्था बेहतर हो रही है. प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की परंपरा बनती जा रही है जो इस बार टूट जाएगी और हमारी सरकार फिर से कांग्रेस की बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईआरसीपी को जल्द हरी झंडी देनी चाहिए.
सीएम गहलोत हेलीकॉप्टर के जरिए बागीदौरा क्षेत्र के साग डूंगरी गांव में पहुंचे. उन्होंने यहां पर अनास नदी पर बनने वाले पुल का (World tribal Day 2022) शिलान्यास किया. इसकी लागत करीब 42 करोड़ रुपये आएगी. इस पुल के निर्माण से पूरे क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा. इस दौरान सीएम गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए बागीदौरा क्षेत्र के लिए 100 बेड के अस्पताल की घोषणा की. साथ ही उन्होंने लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई भी दी.
साग डूंगरी पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया और वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने सीएम गहलोत का स्वागत (Gehlot Layed foundation stone in Banswara) किया. सीएम विश्व आदिवासी दिवस पर बांसवाड़ा में एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे साग डूंगरी के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मानगढ़ धाम के लिए रवाना हो गए. वे वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.
आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले के वोटरों को लुभाने के लिए अब सभी पार्टियां मानगढ़ धाम पर फोकस कर रही हैं. सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर एक बड़ा कार्यक्रम कर आदिवासियों में एकजुटता का संदेश दिया. इसके बाद बीटीपी की ओर से भी यहां पर कार्यक्रम किया जा चुका है. अब कांग्रेस मानगढ़ घाम के जरिए आदिवासी वोट पर फोकस कर रही है.
प्रतापगढ़ में पारंपरिक वेशभूषा में निकला जुलूसः विश्व आदिवासी दिवस के विशेष मोके पर जिले भर में आदिवासी समुदाय की ओर से जुलूस निकाला गया. इस दौरान आदिवासी समाज की ओर से जिलेभर में कई आयोजन किए जा रहे हैं. शहर समेत गांवों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें आदिवासी समाज के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. वे अपने पारंपरिक वाद्ययंत्र, ढोल-नगाड़ों के साथ लोकगीत एवं लोकनृत्य, गेर नृत्य का प्रदर्शन कर रहे हैं. आदिवासी समाज की ओर से हाई रोड स्कूल परिसर में सभा का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस में आदिवासी समुदाय के लोग हाथों में तीर- कमान और गोपण के साथ नजर आए. जुलूस के दौरान पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
मानगढ़ धाम पर बने मार्ग को दी श्रद्धांजली: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानगढ़ धाम पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई नहीं जानता था कि मानगढ़ धाम की कितनी बड़ी शहादत है. हमने यहां पर स्मारक बनवाया, क्योंकि यहां पर 1500 आदिवासी भाइयों ने बलिदान दिया था जो व्यर्थ नहीं जा सकता. हर हाल में आदिवासी भाइयों को उनका सम्मान मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कारण पेट्रोल महंगा हो रहा है, डीजल महंगा हो रहा है, आटा-दाल, चावल सब कुछ महंगा हो रहा है. रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं. फिर भी केंद्र सरकार कोई पहल नहीं करती.
पढ़ें मस्ती में सीएम गहलोतः आदिवासियों साथ गैर नृत्य पर झूमे, ढोल बजाया
उन्होंने कहा इंदिरा गांधी नहर के रुके हुए काम को पूरा करने के लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी बात की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के काम से लोग खुश हैं और इस बार सरकार फिर से कांग्रेस की बनेगी. इससे पहले उन्होंने मानगढ़ धाम पर बने मार्ग पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. वहीं कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया सहित कई लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया और आदिवासी परंपरा के अनुसार उन्हें जैकेट भी पहनाई गई.
मुख्यमंत्री ने किया पौधा रोपण: मानगढ़ धाम पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पौधारोपण किया. इस दौरान जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी और मंत्री मौजूद रहे. वहीं सीएम ने कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा से भी काफी देर बात की. बताया जा रहा है उन्होंने जिले की स्थितियों को लेकर फीडबैक दिया है. वहीं आदिवासी परिवारों की ओर से सामूहिक नृत्य कर सीएम को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं भी दी है.
डोटासरा और माकन ने की तारीफ : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी अजय माकन ने कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया और टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया दोनों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा दोनों मंत्री जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. नहर हो स्कूल हो या अन्य कोई जगह, सरकार हर जगह काम करा रही है. साथ ही भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का कोई भी काम अधूरा नहीं रहेगा.