ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का समापन - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा में बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. इस दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा किशोर न्याय, पॉक्सो, बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनिमय अधिनियम आदि के प्रमुख बिंदु और कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई. अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का समापन
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:00 PM IST

बांसवाड़ा. बाल अधिकारों पर काम कर रही स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ आयोजित बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया. पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों की क्षमता वर्धन के लिए आयोजित. इस दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा किशोर न्याय, पॉक्सो, बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनिमय अधिनियम आदि के प्रमुख बिंदु और कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई. अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का समापन

कार्यशाला में विशेष किशोर पुलिस इकाई और मानव तस्करी विरोधी यूनिट के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ इस क्षेत्र में काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे. राजस्थान पुलिस अकादमी के सर्कल इंस्पेक्टर धीरज वर्मा ने प्रतिभागियों को इन 2 दिनों में किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो, बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनीमय अधिनियम के प्रमुख कार्य एवं कानून संबंधी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार से बच्चों से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया सकता है. ऐसे मामलों में किस प्रकार से कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ें- जयपुर : ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, पैनकार्ड और ड्राइविंग लाईसेंस से मृतक की हुई पहचान

इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट पर पुलिस थानों से आए पुलिस अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की गई. अंतिम दिन जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य शांतिलाल चौबीसा और मधुसूदन व्यास बच्चों के बढ़ते शोषण के मामले जनजाति क्षेत्र में लगातार इस प्रकार के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस और बच्चों से जुड़ी संस्थाओं को आपस में तालमेल से काम करना होगा.

वागधरा संस्था परिसर में आयोजित इस कार्यशाला के अंत में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुभाष मेहता भी पहुंचे और किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेहता एवं प्रशिक्षक वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

पढे़ंः सीकर: फतेहपुर क्षेत्र में -4 डिग्री पर पहुंचा पारा

प्रशिक्षक सर्कल इंस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को बाल अधिकारों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन बांसवाड़ा के पंकज तिवारी, दिनेश कुमार वागधारा, के मजीद खान, सूरजमल मकवाना और समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी चाइल्डलाइन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बांसवाड़ा. बाल अधिकारों पर काम कर रही स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ आयोजित बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया. पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों की क्षमता वर्धन के लिए आयोजित. इस दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा किशोर न्याय, पॉक्सो, बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनिमय अधिनियम आदि के प्रमुख बिंदु और कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई. अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का समापन

कार्यशाला में विशेष किशोर पुलिस इकाई और मानव तस्करी विरोधी यूनिट के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ इस क्षेत्र में काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे. राजस्थान पुलिस अकादमी के सर्कल इंस्पेक्टर धीरज वर्मा ने प्रतिभागियों को इन 2 दिनों में किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो, बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनीमय अधिनियम के प्रमुख कार्य एवं कानून संबंधी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार से बच्चों से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया सकता है. ऐसे मामलों में किस प्रकार से कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ें- जयपुर : ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, पैनकार्ड और ड्राइविंग लाईसेंस से मृतक की हुई पहचान

इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट पर पुलिस थानों से आए पुलिस अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की गई. अंतिम दिन जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य शांतिलाल चौबीसा और मधुसूदन व्यास बच्चों के बढ़ते शोषण के मामले जनजाति क्षेत्र में लगातार इस प्रकार के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस और बच्चों से जुड़ी संस्थाओं को आपस में तालमेल से काम करना होगा.

वागधरा संस्था परिसर में आयोजित इस कार्यशाला के अंत में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुभाष मेहता भी पहुंचे और किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेहता एवं प्रशिक्षक वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

पढे़ंः सीकर: फतेहपुर क्षेत्र में -4 डिग्री पर पहुंचा पारा

प्रशिक्षक सर्कल इंस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को बाल अधिकारों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन बांसवाड़ा के पंकज तिवारी, दिनेश कुमार वागधारा, के मजीद खान, सूरजमल मकवाना और समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी चाइल्डलाइन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Intro:बांसवाड़ा। बाल अधिकारों पर काम कर रही स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ आयोजित बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण कार्यशाला का आज समापन हो गया। पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों की क्षमता वर्धन के लिए आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा किशोर न्याय पॉक्सो बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनिमय अधिनियम आदि के प्रमुख बिंदु और कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


Body:कार्यशाला में विशेष किशोर पुलिस इकाई और मानव तस्करी विरोधी यूनिट के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ इस क्षेत्र में काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। राजस्थान पुलिस अकादमी के सर्कल इंस्पेक्टर धीरज वर्मा ने प्रतिभागियों को इन 2 दिनों में किशोर न्याय अधिनियम पॉक्सो बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनी मयन अधिनियम के प्रमुख कार्य एवं कानून संबंधी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी एवं किस प्रकार से बच्चों से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया सकता है, ऐसे मामलों में किस प्रकार कार्रवाई की जा सकती है आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों की शंकाओं का समाधान करते हुए जानकारी प्रदान की। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट पर पुलिस थानों से आए पुलिस अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की गई। अंतिम दिन जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य शांतिलाल चौबीसा और मधुसूदन व्यास बच्चों के बढ़ते शोषण के मामले जनजाति क्षेत्र में लगातार इस प्रकार के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस और बच्चों से जुड़ी संस्थाओं को आपस में तालमेल से काम करना होगा। वागधरा संस्था परिसर में आयोजित इस कार्यशाला के अंत में


Conclusion:किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुभाष मेहता भी पहुंचे और किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेहता एवं प्रशिक्षक वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन बांसवाड़ा के पंकज तिवारी दिनेश कुमार वागधारा के मजीद खान कमलेश बुनकर आकर खान मुकेश सिंगल और सेम जैकब तथा कट्स से सूरजमल मकवाना और समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी चाइल्डलाइन प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशिक्षक सर्कल इंस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को बाल अधिकारों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इन 2 दिनों में किशोर न्याय पोक्सो बाल श्रम और विनिमय आदि अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बाइट.... धीरज वर्मा सर्कल इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.