बांसवाड़ा. गुरुवार को शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय में जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय पार्टी जिला अध्यक्ष चांदमल जैन जिला प्रमुख रेशमा मालवीय आदि ने नगर परिषद को लेकर पार्टी द्वारा तैयार किए गए विजन ऑफ बांसवाड़ा घोषणापत्र का विमोचन किया गया. बामणिया द्वारा सभापति पद के लिए जैनेंद्र त्रिवेदी के नाम की घोषणा करते हुए बताया गया कि घोषणा पत्र में शहर की हर समस्या को ध्यान में रखा गया है. मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए बामनिया ने बताया कि घर घर से कचरा कलेक्शन और उसके निस्तारण की प्रक्रिया को सरल करते हुए प्लास्टिक और कचरे का बेहतर ढंग से निस्तारण करवाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हालांकि निवर्तमान बोर्ड द्वारा प्लांट लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने संभलते हुए कहा कि 3 साल से काम नहीं कर रहा है और हम इससे भी बड़ा प्लांट लगाएंगे. शहर विधायक बामनिया ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों और राहों पर हाय मास्टर लगाने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दो से तीन नए जीएसएस लगवाए जाएंगे. पेयजल के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हमारी प्राथमिकता में रहेगा. शहर में पानी की पाइप लाइन काफी पुरानी हो चुकी है और लीकेज के कारण आवश्यकता के अनुरूप लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में हम प्राथमिकता के आधार पर पाइपलाइन को चेंज करवाएंगे.
ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में होंगे नेहरू के जीवन पर सेमिनार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा
घोषणा पत्र में सबसे अहम बिंदु अंडर ब्रिज निर्माण को माना जा रहा है. बामनिया ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और आसान बनाने के लिए हम कस्टम चौराहा से चेतक कांपलेक्स तक अंडर ब्रिज का निर्माण कराएंगे. अगले 25 साल की ट्रैफिक लोड को देखते हुए तैयार करवाया जाएगा ब्रिज. जनजाति मंत्री ने इन घोषणाओं पर अमल किए जाने का वायदा करते हुए दावा किया कि बांसवाड़ा नगर परिषद में अगले सभापति के रूप में पार्टी प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी 26 नवंबर को शपथ लेंगे.