बांसवाड़ा. कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटे. गांव से लेकर शहर तक पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी, पूर्व सांसद मान शंकर निनामा और घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा के संबोधन के बाद पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रभक्त पार्टी है. वहीं, भाजपा के प्रदेश मंत्री जोशी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राष्ट्रभक्त पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि झूठे वायदे कर कांग्रेस ने सत्ता हथिया ली. 10 दिन में कर्जमाफी का वायदा कहां गया. बेरोजगारों को साढ़े ₹3 हजार का भत्ता नहीं मिला.
वहीं, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने आभार जताया. बाद में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई. अंत में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश वर्मा उनके पास पहुंचे, जहां राज्यपाल के नाम उन्हें ज्ञापन दिया गया. इस दौरान जिला मंत्री गोविंद सिंह राव, मुकेश रावत और कृष्णा कटारा समेत कई लोग मौजूद थे.