बांसवाड़ा. जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियां केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही (Bhanwar Singh Bhati targets union government) हैं. इसलिए राहुल गांधी जनता के बीच भारत जोड़ो यात्रा के तहत पहुंचे हैं. भाटी ने ये बात बांसवाड़ा दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में कही.
जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रेस वार्ता में भाटी ने कहा कि राहुल गांधी इसलिए जनता के बीच हैं क्योंकि केंद्र सरकार मनमर्जी से केंद्रीय एजेंसियों को चला रही हैं. संसद में सांसदों को बोलने नहीं दिया जा रहा. वर्तमान केंद्र सरकार अराजक हो गई है. उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में आठवीं तक का विद्यालय था, जिसे क्रमोन्नत कर 12वीं तक कर दिया है.
पढ़ें: राहुल गांधी का सुझाव: माह में एक दिन 15 किमी पैदल चल करें जनता से संवाद, डोटासरा ने दिए ये निर्देश
भाटी ने गुरुवार को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि जो स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान में है वह पूरे देश में कहीं पर नहीं है. अभी तक 5 लाख रुपए का रिस्क था, जिसे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित कर रही है. बीते 4 साल में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी गई है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की जानकारी में यदि आता है किसी ने अच्छा काम किया है तो वह उसे पुरस्कृत भी करते हैं.
पढ़ें: Rajasthan Politics: राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट संग बंद कमरे में की बैठक
पहले 2 करोड़ की सड़क मुश्किल से मिलती थी, अब 5 करोड़ की: भाटी ने कहा कि पूर्व में विधायकों को 2 करोड़ रुपए की सड़कें भी मुश्किल से मिल पाती थीं. वर्तमान में कांग्रेस सरकार ने इसे बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए तक कर दिया है. ऐसे में विधायक छोटी-बड़ी हर सड़क अपने क्षेत्र में जनता की सुविधा के अनुसार बनवा रहे हैं. चाहे यह मुख्य सड़क हो या मिसिंग लिंक. मंत्री के सभी कार्यक्रमों में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.