घाटोल (बांसवाड़ा). मोटागांव थाना क्षेत्र के जगपुरा में शनिवार सुबह पेड़ पर फंदे से लटका युवक का शव मिलने पर क्षेत्र मे सनसनी फेल गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए घटना स्थल के पास स्थित मकान में रह रहे लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है.
मोटा गांव के जगपुरा में शनिवार की सुबह एक पेड़ पर फंदे से अमरा पुत्र नाथू जाति बरोड़ अमली फला जगपुरा उम्र 21 का शव लटका मिला. पेड़ पर फंदे से शव लटका मिलने की खबर सुन मौके पर भारी भीड़ इक्क्ठा हो गई. सुचना पर जगपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के परिजनों को घटना की जनकारी दी. मृतक के परिजनों ने घटनास्थल के पास स्थित मकान में रह रहे लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें- अलवर : सेटेलाइट अस्पताल में शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
मौके पर बढ़ता हंगामा देख मोटागांव थाना पुलिस और अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया. देखते ही देखते मृतक के परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी युवक के घर पर तोड़फोड़ करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस भीड़ से बचने के लिए इधर-उधर भागती नजर आई. मृतक के परिजनों ने बताया की अमरा का कुछ माह पूर्व शादी करवाई गई थी. अमरा शुक्रवार की रात को घर से निकला था, जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटा और शनिवार सुबह अमरा का जगपुरा में पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए घटना स्थल के समीप मकान पर हमला कर दिया. फिलहाल मौके पर पुलिस परिजनों से समझाईश का प्रयास कर रही है. परिजनों की सहमति के बाद ही शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- बहरोड़ थाना मामला: डीजीपी ने कहा-जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे
बता दें कि जगपुरा थाना क्षेत्र में चार दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी वारदात है. 4 सितंबर को देलवाड़ा में एक सुने मकान में प्रेमी युगल के फंदे पर लटके शव मिले थे. जिसमें युवक और युवती के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया था. चार दिन बाद शनिवार को जगपुरा में यह दूसरी बड़ी वारदात हुई है. इसे भी मृतक के परिजन प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला बता रहे हैं.