ETV Bharat / state

आवारा मवेशी की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर - three youth injured

बांसवाड़ा जिले में आवारा मवेशी जानलेवा बनते जा रहे हैं. रविवार की रात को आवारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. तीनों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया, जिनमें से दो को भर्ती कर लिया गया. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Three youth riding bike injured due to cattle fall, banswara news, बांसवाड़ा न्यूज
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 2:34 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में अवारा मवेशियों का प्रकोप जारी हैं. रविवार को बाइक सवार तीन युवक आवारा पशु से टकरा गए, जिससे तीनों घायल हो गए. तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि रात करीब नौ बजे जयपुर रोड स्थित पीपल वास पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना घटित हुई है.

मवेशी की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल

हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय सायल बाइक से अपने मित्र पप्पू और अज्जू के साथ शहर की ओर आ रहा था. रास्ते में पीपल वास पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक के सामने तीन पशु आ गए. जहां बाइक गाय की चपेट में आ गई और तीनों ही युवक नीचे जा गिरे. आसपास के लोगों ने दौड़कर तीनों युवक को उठाया और नजदीक के चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में नवरात्र महोत्सव शुरू, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जहां घायलों में से संजय और पप्पू को भर्ती कर लिया गया वहीं अज्जू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घायलों में संजय की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर संजय परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शी बिट्टू रावत ने बताया कि आवारा मवेशियों के रोड पर दौड़ने के कारण यह हादसा हुआ.

बांसवाड़ा. जिले में अवारा मवेशियों का प्रकोप जारी हैं. रविवार को बाइक सवार तीन युवक आवारा पशु से टकरा गए, जिससे तीनों घायल हो गए. तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि रात करीब नौ बजे जयपुर रोड स्थित पीपल वास पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना घटित हुई है.

मवेशी की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल

हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय सायल बाइक से अपने मित्र पप्पू और अज्जू के साथ शहर की ओर आ रहा था. रास्ते में पीपल वास पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक के सामने तीन पशु आ गए. जहां बाइक गाय की चपेट में आ गई और तीनों ही युवक नीचे जा गिरे. आसपास के लोगों ने दौड़कर तीनों युवक को उठाया और नजदीक के चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में नवरात्र महोत्सव शुरू, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जहां घायलों में से संजय और पप्पू को भर्ती कर लिया गया वहीं अज्जू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घायलों में संजय की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर संजय परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शी बिट्टू रावत ने बताया कि आवारा मवेशियों के रोड पर दौड़ने के कारण यह हादसा हुआ.

Intro:बांसवाड़ाl शहर में आवारा मवेशी जानलेवा बनते जा रहे हैंl आज रात आवारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गायब हो गएl तीनों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जिनमें से दो को भर्ती कर लिया गयाl एक युवक की हालत गंभीर बताई गई हैl


Body:रात करीब 9:00 बजे जयपुर रोड स्थित पीपल वास पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना घटित हुईl हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय सायल बाइक से अपने मित्र पप्पू और अज्जू के साथ शहर की ओर आ रहा थाl रास्ते में पीपल वास पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक के सामने तीन पशु आ गएl दो मवेशी निकल गए लेकिन तीसरी गाय अचानक दौड़ पड़ी l बाइक दौड़ती हुई गाय की चपेट में आ गई और तीनों ही युवक नीचे जा गिरेl आसपास के लोगो दौड़ कर उनकी सुध ली और चिकित्सालय पहुंचायाl घायलों में से संजय और पप्पू को भर्ती कर लिया गया वही अज्जू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गईl


Conclusion:घायलों में संजय की हालत गंभीर बताई गई हैl सूचना पर संजय के मित्र और परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंच गएl संजय के मित्र और प्रत्यक्ष दर्शी बिट्टू रावत ने बताया कि आवारा मवेशियों के रोड पर दौड़ने के कारण यह हादसा हुआl अचानक एक गाय के दौड़ पड़ने से बाइक उसकी चपेट में आ गईl

बाइट........ बिट्टू रावत प्रत्यक्ष दर्शी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.