बांसवाड़ा. शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब एक दर्जन स्थानों पर विभिन्न सोसाइटी द्वारा गरबा कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे थे. बाहुबली कॉलोनी, नागर वाड़ा और मोहन कॉलोनी जैसी बड़ी कॉलोनियों में पिछले 8 दिन से गरबों के आयोजन चल रहे थे.
मोहन कॉलोनी में स्थानीय सोसायटी द्वारा आर्केस्ट्रा पर गरबे चल रहे थे. वहीं, सोमवार को नवरात्र के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आर्केस्ट्रा पर गुजराती धार्मिक भजनों के अलावा देशभक्ति आधारित गीतों की धुनों पर रात करीब 2 बजे बाद तक लोग थिरकते रहे. समाज के हर तबके के लोगों ने गरबा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई. कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर सोसायटी द्वारा आकर्षक साज-सज्जा भी की गई थी.
पढ़ेंः बांसवाड़ा में दशहरा पर्व के बाद होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज
बता दें कि कार्यक्रम को देखने के लिए शहर की अन्य कॉलोनियों से भी बड़ी संख्या में लोग आए. अंतिम दिन होने के कारण युवा वर्ग में खासा उत्साह नजर आया, जो समय से पहले ही विभिन्न वेशभूषा में आयोजन स्थल पर पहुंच गए. बता दें कि गुजरात से सटा होने के कारण शहर में बड़े स्तर पर गुजराती कल्चर के अनुरूप गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
गरबे के दौरान छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
बांसवाड़ा शहर के दर्जी मोहल्ले में गरबे के दौरान झगड़ा हो गया. इस घटना में दो युवक घायल हो गए, जिनका महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार किया गया. झगड़े का कारण छेड़छाड़ की कथित घटना बताई जा रही है. फिलहाल दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है.