बागीदौरा (बांसवाड़ा). जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब सेंटपॉल बांसवाड़ा और राउमावि पालोदा के खाते में रहा. मंगलवार को राउमावि बागीदौरा के संयोजन में खेले गए 17 और 19 आयु वर्ग के फाइनल में दोनों वर्ग में उप विजेता राउमावि लोहारिया रही.
वहीं इसके बाद आयोजित समापन समारोह में सीबीईओ रामलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में विजेताओं को पारितोषिक वितरित किये गए. इस मौके पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विमल त्रिवेदी का सम्मन किया गया. कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में नमन जैन लोहारिया और सीनियर वर्ग में विनीत सैनी पालोदा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पुरुस्कृत किया गया.
यह भी पढें: शिक्षक दिवस पर करिए अपने गुरु का सम्मान, जानिए क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
बता दें कि समारोह में जनरल रेफरी विनोद पानेरी ने ध्वज समर्पण और राष्ट्रगान करवाया. कार्यक्रम में सहयोग देने वाले विजयपाल पाटीदार, अभिषेक पाटीदार और शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. संचालन शोभा प्रणामी ने और आभार इरशाद मोहम्मद ने व्यक्त किया.