बांसवाड़ा. जिले में कोटा से चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर रविवार को सड़क हादसे (Banswara Road Accident) में टोंक जिले में रहने वाले बांसवाड़ा के सदर थानाधिकारी रमेशचंद बैरवा की मौत हो गयी है. कार असंतुलित होने के बाद फोरलेन पुलिया से नीचे उतर गई थी. गंभीर रुप से घायल होने पर पारसोली से चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पारसोली थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है तथा परिजनों को सूचना दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिया पर असंतुलित होकर नीचे उतरी कार : टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र में रहने वाले रमेशचंद बैरवा वर्तमान में बांसवाड़ा सदर थानाधिकारी के पद पर तैनात हैं. रविवार को वे कोटा की तरफ से चित्तौड़गढ़ आ रहे थे. मार्ग में पारसोली थाना क्षेत्र में खेरपुरा गांव के यहां पुलिया पर कार असंतुलित होकर नीचे उतर गई और पलटी खा गई. इसमें थानाधिकारी रमेशचंद बैरवा के गंभीर चोट आई.
राहगीरों और मौके पर पहुंची पारसोली पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए पारसोली चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कर दिया गया. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में जांच के बाद चिकित्सकों ने रमेशचंद बैरवा मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ट्रेनिंग समाप्त करके लौट रहे थे
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर राजस्थान पुलिस की ओर से 2 सप्ताह की एक ट्रेनिंग रखी गई थी. ट्रेनिंग समाप्त करके कोटा से रमेश चंद बांसवाड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान चित्तौड़ से आगे पारसोला के निकट उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में थानाधिकारी की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी मृत्यु हो (Banswara Sadar SHO dies in road accident) गई है. वहीं जानकारी मिलने के बाद बांसवाड़ा से एक टीम मौके पर भेजी गई है और उनके परिजनों को भी मौके पर बुला लिया गया है.
मैं पहली बार उनके साथ काम कर रहा हूं बहुत अच्छे व्यक्ति थे
सदर थाने के सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र सनाढ्य ने बताया कि उनके साथ पहली बार काम करने का मौका मिला था. वे अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे. एसपी राजेश कुमार मीणा ने उन्हें पुलिस लाइन से सदर थाने लगाया था. 3 दिसंबर को ही उन्होंने यहां पर कार्यभार ग्रहण किया था.