बांसवाड़ा. जिले के बागीदौरा क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस (Bus Full of Passengers Overturns in Bagidora) पलटने से 32 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. हादसा गुरुवार दोपहर में हुआ. घटना में घायल हुए यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से एमजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी राजेश कुमार मीणा अस्पताल पहुंच गए.
महात्मा गांधी अस्पताल में मौजूद एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि गांगड़तलाई क्षेत्र के अमरपुरा मोटी टिंबी से एक बस बागीदौरा के साग डूंगरी एक सामाजिक कार्यक्रम में जा रही थी. थावड़ा पुल के पास में यह बस पलट गई, जिसमें करीब 32 लोग घायल हुए हैं. जबकि एक युवक की मौत हो गई है. हादसे में घायल हुए यात्रियों को एक-एक करके महात्मा गांधी अस्पताल लाया जा रहा है. बस में सवार दिलीप मकवाना ने बताया कि मोटी टिंबी से बस बागीदौरा के साग डूंगरी जा रही थी. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस बस में करीब 100 से 125 लोग भरे हुए थे. एक्सीडेंट होने से इसमें करीब 35 लोग घायल हो गए हैं.
पढ़ें : Udaipur Road Accident: 3 बच्चों समेत 7 की मौत, गांव में एक साथ अंतिम संस्कार
सूचना मिलते ही एसपी-कलेक्टर पहुंचे अस्पतालः घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह बांसवाड़ा एमजी अस्पताल पहुंचे. कलेक्टर का देर रात स्थानांतरण कर दिया गया है. घायलों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इधर एसपी राजेश कुमार मीणा भी अस्पताल में व्यवस्थाएं कराते नजर आए. अधिकारियों ने बताया कि जिस युवक की (32 Passengers Injured in Banswara) मौत हुई है. उसके बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है.