ETV Bharat / state

यास तूफान का असर : बांसवाड़ा में बिगड़ा मौसम, आधा घंटा हुई तेज बारिश - बांसवाड़ा मौसम न्यूज

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास का असर बांसवाड़ा में भी देखने को मिला. गुरुवार को सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी और शाम को हुई बारिश ने जिले का मौसम ठंडा कर दिया. वहीं जिले के आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी हुई.

rain in Banswara, Yaas cyclone in Banswara
बांसवाड़ा में बिगड़ा मौसम
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:00 AM IST

बांसवाड़ा. चक्रवाती तूफान का असर बांसवाड़ा जिले में गुरुवार शाम को उस समय देखने के लिए मिला, जब तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट हुई और उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 20 मिनट हुई बारिश ने मौसम को एकदम ठंडा कर दिया और जगह-जगह पानी भर गया. बारिश का सर्वाधिक असर बांसवाड़ा शहर में देखने को मिला. आसपास के क्षेत्र में बारिश तो कहीं पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई.

बताते चलें कि सुबह से ही मौसम ठंडा था और हवा में नमी थी. दोपहर में भी बादल छाए हुए रहे, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली. तेज बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बंगाल की खाड़ी में जब जब कोई परिवर्तन होता है तो इसका असर बांसवाड़ा जिले में देखने के लिए मिलता ही है. हवा चलने के साथ ही बारिश होने से तापमान में भी करीब 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट करीब 1 घंटे में ही दर्ज की गई है.

जमीनी विवाद के चलते तलवार से हमला

कुशलगढ़ क्षेत्र के पोटलिया गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर तलवार से हमला कर दिया. दरअसल पोटलिया गांव के नानू नाम के व्यक्ति का उसके पड़ोसियों से जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. पुराना विवाद खत्म करने के लिए उसने 5 वर्ष पहले समझौता भी कर लिया और दोनों पक्ष राजी भी हो गए. पर उसी विवाद से नाराज दूसरे पक्ष ने नानू पर जमकर तलवार के वार किए हैं. ऐसे में नानू को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- जयपुर: कुएं में गिरा पैंथर, वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर

5 साल पुराने समझौते से नाराज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर रात्रि में तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति का सिर फट गया, जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इधर इस मामले में थाने में रिपोर्ट भी दे दी गई है.

बांसवाड़ा. चक्रवाती तूफान का असर बांसवाड़ा जिले में गुरुवार शाम को उस समय देखने के लिए मिला, जब तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट हुई और उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 20 मिनट हुई बारिश ने मौसम को एकदम ठंडा कर दिया और जगह-जगह पानी भर गया. बारिश का सर्वाधिक असर बांसवाड़ा शहर में देखने को मिला. आसपास के क्षेत्र में बारिश तो कहीं पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई.

बताते चलें कि सुबह से ही मौसम ठंडा था और हवा में नमी थी. दोपहर में भी बादल छाए हुए रहे, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली. तेज बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बंगाल की खाड़ी में जब जब कोई परिवर्तन होता है तो इसका असर बांसवाड़ा जिले में देखने के लिए मिलता ही है. हवा चलने के साथ ही बारिश होने से तापमान में भी करीब 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट करीब 1 घंटे में ही दर्ज की गई है.

जमीनी विवाद के चलते तलवार से हमला

कुशलगढ़ क्षेत्र के पोटलिया गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर तलवार से हमला कर दिया. दरअसल पोटलिया गांव के नानू नाम के व्यक्ति का उसके पड़ोसियों से जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. पुराना विवाद खत्म करने के लिए उसने 5 वर्ष पहले समझौता भी कर लिया और दोनों पक्ष राजी भी हो गए. पर उसी विवाद से नाराज दूसरे पक्ष ने नानू पर जमकर तलवार के वार किए हैं. ऐसे में नानू को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- जयपुर: कुएं में गिरा पैंथर, वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर

5 साल पुराने समझौते से नाराज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर रात्रि में तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति का सिर फट गया, जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इधर इस मामले में थाने में रिपोर्ट भी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.