बांसवाड़ा. जिले की कुशलगढ़ विधानसभा सीट से एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया ने जीत दर्ज की है. बीते चुनाव में खड़िया बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थीं और उन्होंने जीत दर्ज की थी. खड़िया बांसवाड़ा की एक मात्र महिला प्रत्याशी हैं, जो चुनाव जीती हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के भीमा भाई डामोर को हराया है. वहीं, चुनाव जीतने के बाद रमिला ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और जनता को दिया.
2018 में लड़ा था निर्दलीय चुनाव : 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थीं. इस बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया और वो चुनाव जीत हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने क्षेत्र में काफी काम किया है. यही वजह है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें फिर से चुना, ताकि विकास कार्य निरंतर जारी रहे.
इसे भी पढ़ें - jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज, BJP को मिला बहुमत,गहलोत ने स्वीकारी हार
खड़िया को मिले 97480 वोट : वहीं, कांग्रेस सरकार पर संकट आने की सूरत में भी वो अशोक गहलोत के साथ खड़ी रहीं. यही कारण था कि कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें अपना सिंबल दिया था. खड़िया को इस बार कुल 97480 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के भीमा भाई डामोर को 87676 वोट मिले हैं.
बेटे को कभी आगे नहीं किया : जीत के मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई रमिला खड़िया ने कहा, ''उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा आगे रखा है. कभी भी वो अपने बेटे को आगे लेकर नहीं आई. यही वजह है कि क्षेत्र की जनता उन्हें पसंद करती है और दोबारा उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है.''