घाटोल (बांसवाड़ा). खमेरा थाना क्षेत्र के कंठाव गांव में मंगलवार सुबह एक वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव माही कि नरवाली वितरिका में गेट में अटका हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला. शव की पहचान घाटोल निवासी भूरी देवी के रूप में हुई. भूरी देवी सोमवार रात को घर से शौच के लिए निकली थी.
पुलिस ने बताया कि घाटोल कस्बे के सोमवार सुथारवाड़ा निवासी भूरी देवी उम्र 67 साल सोमवार शाम को शौच के लिए अपने घर से निकली थी. जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने महिला का आसपास तलाशी की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा. दूसरे दिन सुबह घर से कुछ ही दूरी पर डगिया भैरव के समीप नहर किनारे वृद्ध महिला की शॉल और लाठी पड़ी हुई मिली. जिसपर परिजनों ने वृद्ध महिला के नहर में बह जाने की आशंका जताते हुए घाटोल चौकी पुलिस को सूचना दी.
पढ़ेंः कुशलगढ़ः वागड़ किसान संगठन के बैनर तले ग्रामीणों ने SDM को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
घाटोल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच माही केनाल में जल प्रवाह कम करवाया और वृद्ध महिला की तलाशी शुरू की. इसी दौरान घटना स्थल से सात कि.मी. दूर कंठाव में माही की नरवाली वितरिका में वृद्धा का शव मिला. पुलिस और महिला के परिजनों ने मोके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. खमेरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.