ETV Bharat / state

घाटोल पंचायत समिति की बैठक में छाए रहे बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे - पानी, बिजली और सड़क

बांसवाड़ा की घाटोल पंचायत समिति में आमसभा की बैठक लम्बे समय बाद प्रधान सेना देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में बिजली, पानी, सड़क और माही की खस्ताहाल नहरों के मुद्दे छाए रहे.

banswara news, Issues of electricity, बांसवाड़ा समाचार, घाटोल पंचायत समिति
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 10:11 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). पंचायत समिति में आमसभा की बैठक लम्बे समय के बाद शुक्रवार को प्रधान सेना देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में बिजली, पानी, सड़क और माही की खस्ताहाल नहरों के मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिला. जनप्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने सवाल रखे और इसका जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांगा.

घाटोल पंचायत समिति में उठे बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे

सदन में पड़ौली गोवर्धन सरपंच लक्ष्मण लाल ने बिजली विभाग के खिलाफ 3 माह पहले खराब हो चुके ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराने पर जवाब मांगा. वहीं बिछवाड़ा के सरपंच कालूराम कटारा ने कराणा गांव में बिजली कनेक्शन के लिए चार साल पहले आवेदन दिए जाने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचने पर बिजली विभाग से जवाब मांगा.

घाटोल सरपंच गौतम लाल राणा ने पिछले दो सालों से घाटोल कस्बे में बिजली के झूलते तार की मरम्मत करवाने की मांग पूरी नहीं होने पर बिजली विभाग से जवाब मांगा. इस दौरान सरपंच गौतमलाल राणा ने सदन में अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई.

यह भी पढ़ें- मालपुरा में कर्फ्यू का तीसरा दिन, 13 अक्टूबर तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

माही विभाग की खस्ताहाल नहरों के विषय में ठिकरिया चंद्रावत सरपंच मोतीलाल ने माही विभाग के अधिकारियों से समय पर नहरों की मरम्मत और सफाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मरम्मत नहीं होने से इस वर्ष भी टेल तक पानी नहीं पहुंचने की संभावना है. इससे खेतीहर किसान को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी. वहीं कड़वा आमरी सरपंच कमल कृष्ण मईडा ने उपखण्ड की खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाया. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

घाटोल (बांसवाड़ा). पंचायत समिति में आमसभा की बैठक लम्बे समय के बाद शुक्रवार को प्रधान सेना देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में बिजली, पानी, सड़क और माही की खस्ताहाल नहरों के मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिला. जनप्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने सवाल रखे और इसका जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांगा.

घाटोल पंचायत समिति में उठे बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे

सदन में पड़ौली गोवर्धन सरपंच लक्ष्मण लाल ने बिजली विभाग के खिलाफ 3 माह पहले खराब हो चुके ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराने पर जवाब मांगा. वहीं बिछवाड़ा के सरपंच कालूराम कटारा ने कराणा गांव में बिजली कनेक्शन के लिए चार साल पहले आवेदन दिए जाने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचने पर बिजली विभाग से जवाब मांगा.

घाटोल सरपंच गौतम लाल राणा ने पिछले दो सालों से घाटोल कस्बे में बिजली के झूलते तार की मरम्मत करवाने की मांग पूरी नहीं होने पर बिजली विभाग से जवाब मांगा. इस दौरान सरपंच गौतमलाल राणा ने सदन में अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई.

यह भी पढ़ें- मालपुरा में कर्फ्यू का तीसरा दिन, 13 अक्टूबर तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

माही विभाग की खस्ताहाल नहरों के विषय में ठिकरिया चंद्रावत सरपंच मोतीलाल ने माही विभाग के अधिकारियों से समय पर नहरों की मरम्मत और सफाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मरम्मत नहीं होने से इस वर्ष भी टेल तक पानी नहीं पहुंचने की संभावना है. इससे खेतीहर किसान को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी. वहीं कड़वा आमरी सरपंच कमल कृष्ण मईडा ने उपखण्ड की खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाया. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)-घाटोल पंचायत समिति की साधरण सभा की बैठक हंगामेदार रही|बैठक मे बिजली, पानी, सड़क, माही की खस्ताहाल नहरो के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो से माँगा जवाब|Body:पंचायत समिति की साधरण सभा की बैठक लम्बे समय के बाद शुक्रवार को प्रधान सेना देवी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई|बैठक मे बिजली, पानी, सड़क, माहि की खस्ताहाल नहरों के मुद्दों पर चर्चा हुई| सदन मे पड़ौली गोवर्धन सरपंच लक्ष्मणलाल ने बिजली विभाग के खिलाफ 3 माह पूर्व जले ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराने पर जवाब माँगा| वही बिछवाडा सरपंच कालूराम कटारा ने कराणा गाँव मे तीस घरो की बस्ती मे बिजली कनेक्शन हेतु चार साल से आवेदन के बाद भी बिजली के कनेक्शन नहीं मिलने पर बिजली विभाग से जवाब माँगा|घाटोल सरपंच गौतमलाल राणा द्वारा पिछले दो साल से उठाई जा रही घाटोल कस्बे मे बिजली के झूलते तार की मरम्मत की मांग कर रहे है लेकिन विभाग सरपंच की मांग की सुनवाई नहीं कर रहा जिस पर घाटोल सरपंच गौतमलाल राणा ने सदन मे अधिकारियो पर नाराजगी जताई|
माही विभाग की खस्ताहाल नहरों पर ठिकरिया चंद्रावत सरपंच मोतीलाल ने माहि विभाग के अधिकारियो से समय पर नहरों की मरम्मत व सफाई नहीं होने से इस वर्ष भी टेल तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या पैदा होंगी जिसको लेकर विभाग को टेल तक पानी पहुंचाने के लिए तैयार रहने की बात कही| तो कड़वा आमरी सरपंच कमलकृष्ण मईडा ने उपखण्ड की खस्ताहाल सड़को का मुद्दा उठाया|
बैठक मे उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंडोवरा, विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, कार्यवाहक तहसीलदार रामप्रताप,उपप्रधान ऋषभ शाह, खेरवा सरपंच सुरमा पारगी, केशव बरोड़, गोपाल जोशी आदी मौजूद रहे|Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.