ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः विधायक ने पूछा तो बोलीं छात्राएं...नहीं मिलता भरपेट भोजन, नहाने के लिए हॉस्टल से बाहर जाती हैं - बांसवाड़ा विधायक का होस्टल निरीक्षण

बांसवाड़ा के राजकीय जनजाति छात्रावास बस्सी (Banswara Government Tribal Hostel) का निरीक्षण करने पहुंची विधायक रमिला खड़िया से छात्राओं ने खाने-पीने की गुणवत्ता समेत व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की है. विधायक ने इस मामले में सक्षम अधिकारियों को बताया है.

Banswara Government Tribal Hostel, Banswara news
बांसवाड़ा विधायक का होस्टल निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 8:51 AM IST

बांसवाड़ा. प्रदेश सरकार की ओर से कुशलगढ़ क्षेत्र के राजकीय जनजाति छात्रावास में कई अनियमितताएं सामने आई हैं. छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंची विधायक रमिला खड़िया से यहां रह रहे बच्चों ने खाने-पीने की गुणवत्ता समेत पानी को लेकर शिकायत (banswara MLA inspected hostel) की.

कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने बताया कि वह क्षेत्र के बस्सी ग्राम पंचायत के राजकीय जनजाति कन्या छात्रावास में पहली बार निरीक्षण के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि छात्राओं ने बातचीत के दौरान सप्ताह में केवल एक बार हरी सब्जी बनने और फल मिलने से इनकार किया. छात्रावास में रह रहे बच्चों ने बताया कि उन्हें दोनों समय खाने में दाल और 3-3 रोटी मिलती है. निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने विधायक को दिखाया कि उन्हें कैसे कच्ची और जली हुई रोटियां परोसी जाती हैं.

बांसवाड़ा विधायक का होस्टल निरीक्षण

स्कूल खुले 2 माह हो गए पर सामान एक बार मिला

छात्रावास के रजिस्टर में 50 बच्चियों का नाम लिखा हुआ है. छात्रावास में रह रही बच्चियों ने बताया कि उन्हें सामान देने के नाम पर नहाने और कपड़े धोने के लिए 10-10 रुपए वाला एक-एक साबुन दिया है. साथ ही एक 10 रुपए वाली तेल की सीसी दी है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि यहां के बाथरूम में पानी नहीं आता. इसलिए हॉस्टल के बाहर छात्राओं को नहाने व अन्य जरूरी काम के लिए जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें. बारां में बीजेपी की रैली बनी चर्चा का विषय, भाया पर साधा निशाना, तख्ती पर लिखा 'मैं रेत खाता हूं मैं खनन माफिया हूं'

अधिकारियों की है शिकायत

विधायक रमिला खड़िया ने बताया कि छात्रावास का पहली बार निरीक्षण किया. कोरोना के कारण यह सब बंद था. 'मुझे किसी ने बताया कि छात्राओं की स्थिति खराब है तो मैं तत्काल वहां पहुंची'. छात्राओं को जो दाल मिलती है, उसमें मिर्ची तक नहीं होती. ऐसे हालात मुझे मिले हैं. तत्काल इस संबंध में सक्षम अधिकारियों को शिकायत की गई है. यदि बालिकाओं को भरपेट भोजन नहीं मिलेगा तो संबंधित अधिकारियों से शिकायत जरूर करूंगी.

मामले की जांच करेंगे

इस संबंध में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में किसी ने बताया नहीं है कि विधायक ने किसी प्रकार का निरीक्षण किया है. कल ही इस मामले में जांच की जाएगी. मामला सही निकला तो तत्काल कार्रवाई भी होगी.

बांसवाड़ा. प्रदेश सरकार की ओर से कुशलगढ़ क्षेत्र के राजकीय जनजाति छात्रावास में कई अनियमितताएं सामने आई हैं. छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंची विधायक रमिला खड़िया से यहां रह रहे बच्चों ने खाने-पीने की गुणवत्ता समेत पानी को लेकर शिकायत (banswara MLA inspected hostel) की.

कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने बताया कि वह क्षेत्र के बस्सी ग्राम पंचायत के राजकीय जनजाति कन्या छात्रावास में पहली बार निरीक्षण के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि छात्राओं ने बातचीत के दौरान सप्ताह में केवल एक बार हरी सब्जी बनने और फल मिलने से इनकार किया. छात्रावास में रह रहे बच्चों ने बताया कि उन्हें दोनों समय खाने में दाल और 3-3 रोटी मिलती है. निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने विधायक को दिखाया कि उन्हें कैसे कच्ची और जली हुई रोटियां परोसी जाती हैं.

बांसवाड़ा विधायक का होस्टल निरीक्षण

स्कूल खुले 2 माह हो गए पर सामान एक बार मिला

छात्रावास के रजिस्टर में 50 बच्चियों का नाम लिखा हुआ है. छात्रावास में रह रही बच्चियों ने बताया कि उन्हें सामान देने के नाम पर नहाने और कपड़े धोने के लिए 10-10 रुपए वाला एक-एक साबुन दिया है. साथ ही एक 10 रुपए वाली तेल की सीसी दी है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि यहां के बाथरूम में पानी नहीं आता. इसलिए हॉस्टल के बाहर छात्राओं को नहाने व अन्य जरूरी काम के लिए जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें. बारां में बीजेपी की रैली बनी चर्चा का विषय, भाया पर साधा निशाना, तख्ती पर लिखा 'मैं रेत खाता हूं मैं खनन माफिया हूं'

अधिकारियों की है शिकायत

विधायक रमिला खड़िया ने बताया कि छात्रावास का पहली बार निरीक्षण किया. कोरोना के कारण यह सब बंद था. 'मुझे किसी ने बताया कि छात्राओं की स्थिति खराब है तो मैं तत्काल वहां पहुंची'. छात्राओं को जो दाल मिलती है, उसमें मिर्ची तक नहीं होती. ऐसे हालात मुझे मिले हैं. तत्काल इस संबंध में सक्षम अधिकारियों को शिकायत की गई है. यदि बालिकाओं को भरपेट भोजन नहीं मिलेगा तो संबंधित अधिकारियों से शिकायत जरूर करूंगी.

मामले की जांच करेंगे

इस संबंध में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में किसी ने बताया नहीं है कि विधायक ने किसी प्रकार का निरीक्षण किया है. कल ही इस मामले में जांच की जाएगी. मामला सही निकला तो तत्काल कार्रवाई भी होगी.

Last Updated : Dec 17, 2021, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.