बांसवाड़ा. बागीदौरा क्षेत्र के बुढ़वा नवोदय विद्यालय में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने JNV के कार्यालय अधीक्षक राजेश खन्ना को 8500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कार्यालय अधीक्षक ने बिल पास करने की एवज में घूस मांगी थी.
एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. ठेकेदार जगजीत पटेल का बिल पास करने की एवज में कार्यालय अधीक्षक ने रिश्वत मांगी थी. एसीबी के एडिशनल एसपी ने बताया 27 मई को हमारे कार्यालय में बागीदौरा के बुढ़वा निवासी जगजी पटेल पुत्र नाथ जी पटेल ने शिकायत की. जिसमें उन्होंने नवोदय विद्यालय बुढ़वा में रंग रोगन का काम संविदा के जरिए लिया था. जिसके 8500 का बिल है. परिवादी ने बताया कि अब कार्यालय अधीक्षक उससे 10% राशि मांग रहा है. राशि नहीं देने की एवज में बिल भी पास नहीं किया जा रहा है. ऐसे में उसी दिन सत्यापन कराया गया तो सूचना सही निकली.
यह भी पढ़ें. फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा
इस पर शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे आरोपी राजेश खन्ना पुत्र मदनलाल कोली निवासी भीमगंज जिला भीलवाड़ा हाल कार्यालय अधीक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय बुढ़वा ने परिवादी जगजी से रिश्वत राशि विद्यालय परिसर में ही लिए. पटेल ने जैसे ही एसीबी को इशारा किया तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और राशि भी बरामद कर ली गई है.
रुपए लेते ही टेबल के नीचे छुपा दिया
एसीबी के एडिशनल एसपी माधो सिंह सोडा ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि रुपए लेने के बाद उसने टेबल पर रखे. इसके बाद रुपए टेबल पर बिछे कपड़े के नीचे छिपा दिए थे. ऐसे में रुपए टेबल और कपड़े के बीच से बरामद कर लिए हैं.
अन्य रिकॉर्ड खंगालने में लगी ACB
आरोपी के कृत्य को देखते हुए एसीबी की टीम कार्यालय के तमाम अन्य रिकॉर्ड भी फिलहाल खंगाल रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में राजकुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रतन सिंह जितेंद्र और माजिद खां आदि शामिल हैं.