बांसवाड़ा. भाजपा के बागी व जिला परिषद सदस्य हकरु मईड़ा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मईड़ा ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि बागीदौरा से बांसवाड़ा का संचालन हो. इसलिए उन्होंने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया है. भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर उनकी जगह पूर्व मंत्री धनसिंह रावत को प्रत्याशी बनाया, जिसके बाद से ही वो विरोध पर उतारू हो गए. इधर, भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी भगवती लाल डिंडोर ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. ऐसे में इस सीट पर भाजपा के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं.
टिकट कटने से नाराज हकरु ने ठोकी मैदान में ताल : 2018 में धनसिंह रावत का पार्टी ने टिकट काटकर हकरु को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार हकरु को साइड कर धनसिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया. इससे हकरु नाराज हो गए और उन्होंने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और आखिरकार सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद बागीदौरा विधायक व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर हमला बोलते हुए हकरु ने कहा कि मंत्री अपने समधी धनसिंह रावत के जरिए बांसवाड़ा पर राज करना चाहते हैं. जिसे हम किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी पर शांति धारीवाल ने लगाए गंभीर आरोप, प्रहलाद गुंजल बोले- धारीवाल हिस्ट्रीशीटर के साथ घूम रहे
2018 की हार का बदला लेने को बेकरार : हकरु ने कहा विधानसभा चुनाव 2018 में धनसिंह ने जो घाव दिया था, वो उसका इस बार सूद समेत बदला लेंगे. उन्होंने कहा कि जब 2018 में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वो निर्दलीय चुनाव लड़कर उन्हें हराए थे. ऐसे में अब समय आ गया है कि वो उनका पूरा बदला ले सकें. हकरु ने कहा कि उन्होंने 5 सालों तक पार्टी की सेवा की. इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया.
मोदी सरकार का बखान : भाजपा की ओर से शहर के कॉलेज ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी धनसिंह रावत ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक ऐसे नाम हैं, जिसमें लोगों को विश्वास और सेवा की गारंटी मिलती है. ऐसे में हम सभी को पीएम मोदी के काम को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें - महेश जोशी के टिकट कटने पर बोले शांति धारीवाल- चुनाव में ये सब होता रहता है
भाजपा-कांग्रेस ने आदिवासियों को लूटा : इधर, भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी भगवती लाल ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगवती लाल ने कहा कि जिस तरह भाजपा और कांग्रेस ने हर आदिवासी को लूटा है, उससे लोगों को आगाह करने और उनका हक वापस दिलाने के लिए आज भारतीय ट्राइबल पार्टी मैदान में है.