ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में 13 साल के किशोर की मौत....परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव - Kushalgarh road accident

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के चलते 13 वर्षीय स्कूली छात्र बहादुर की मौत हो गई. परिजनों ने घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लगा कर एक कार को आग के हवाले कर दिया.

बांसवाड़ा सड़क दुर्घटना , Banswara road accident
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:10 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के देवदासाथ में ऑटो रिक्शा और कार में टक्कर हो जाने से बड़ा हादसा हुआ है. सड़क दुघर्टना में अन्देश्वर के झामरी पातापोर निवासी 13 वर्षीय स्कूली छात्र बहादुर की मौके पर मौत हो गई. घटना रविवार को दोपहर साढे़ तीन बजे के करीब घटित हुई. जिसके बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

ऑटो रिक्शा, कार की टक्कर में एक किशोर की गई जान

घटना के बाद शव को वहीं रख आधे परिजन थाने में पहुंच गए. परिजनों ने थाने में ढाई लाख रू मौताणा लेने की मांग की. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. घटनास्थल पर मौजूद ऑटो रिक्शा मालिक और परिजनों ने लाश को ले जाने से मना कर पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद मौके पर कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवतंसिह ने मौके पर पहुंचकर मुख्य मार्ग के जाम को खुलवाया.

पढ़ें. कोटा: शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर सड़कों से हटाए आवारा मवेशी

ऐसा लग रहा था कि मामला शांत हो रहा तभी कुछ घंटों बाद ही परिजनों ने रोड़ पर पत्थर रखकर वापस जाम लगा दिया. मामला बिगड़ता देख इसकी सूचना एसपी को दी गई जिसके बाद पाटन,सज्जनगढ,कलिंजरा थाने का जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा. मौके पर बागीदौरा डीएसपी गोपीचंद मीणा भी मोके पर पहुंचें. ग्रामीणों ने वापस पथराव करते हुए एक कार को आग के हवाले कर दिया. मामला शांत होने के बाद पुलिस ने रात्रि दस बजे बहादुर के शव को एंबुलेंस में रखवाकर कुशलगढ सीएचसी पहुंचाया.

पुलिस ने आगजनी,राजकीय कार्य में बाधा,पथराव सहित विभिन्न धाराओं में 32 नामजद सहित 150 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस बारे में कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि उनकी ओर से पूरा प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है. प्रकरण की जांच सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया के पास है. टेम्पो चालक ने भी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफतार करने की बात कही है.

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के देवदासाथ में ऑटो रिक्शा और कार में टक्कर हो जाने से बड़ा हादसा हुआ है. सड़क दुघर्टना में अन्देश्वर के झामरी पातापोर निवासी 13 वर्षीय स्कूली छात्र बहादुर की मौके पर मौत हो गई. घटना रविवार को दोपहर साढे़ तीन बजे के करीब घटित हुई. जिसके बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

ऑटो रिक्शा, कार की टक्कर में एक किशोर की गई जान

घटना के बाद शव को वहीं रख आधे परिजन थाने में पहुंच गए. परिजनों ने थाने में ढाई लाख रू मौताणा लेने की मांग की. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. घटनास्थल पर मौजूद ऑटो रिक्शा मालिक और परिजनों ने लाश को ले जाने से मना कर पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद मौके पर कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवतंसिह ने मौके पर पहुंचकर मुख्य मार्ग के जाम को खुलवाया.

पढ़ें. कोटा: शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर सड़कों से हटाए आवारा मवेशी

ऐसा लग रहा था कि मामला शांत हो रहा तभी कुछ घंटों बाद ही परिजनों ने रोड़ पर पत्थर रखकर वापस जाम लगा दिया. मामला बिगड़ता देख इसकी सूचना एसपी को दी गई जिसके बाद पाटन,सज्जनगढ,कलिंजरा थाने का जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा. मौके पर बागीदौरा डीएसपी गोपीचंद मीणा भी मोके पर पहुंचें. ग्रामीणों ने वापस पथराव करते हुए एक कार को आग के हवाले कर दिया. मामला शांत होने के बाद पुलिस ने रात्रि दस बजे बहादुर के शव को एंबुलेंस में रखवाकर कुशलगढ सीएचसी पहुंचाया.

पुलिस ने आगजनी,राजकीय कार्य में बाधा,पथराव सहित विभिन्न धाराओं में 32 नामजद सहित 150 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस बारे में कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि उनकी ओर से पूरा प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है. प्रकरण की जांच सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया के पास है. टेम्पो चालक ने भी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफतार करने की बात कही है.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ थाना क्षैत्र से महज सात किमी. दूर देवदासाथ में ऑटो रिक्शा व कार में हुई.सडक दुघर्टना में अन्देश्वर के झामरी पातापोर निवासी 13 वर्षिय स्कुली छात्र बहादुर की मौके पर मौत होने से लेकर पूरे मामलें को पुलिस ने हल्के मे लिया.जिससे सड़क दुघर्टना उपद्रव में बदल गई.जहां घटना रविवार दोपहर साढे़ तीन बजे करीब हुई.ऐसे में शव मौके पर रखकर आधे परिजन थाने पर पहुंचे थे.जहां ढाई लाख रू मौताणा तय होकर लेने के बाद दुघर्टना स्थल पर बहादुर की लाश को लेने गये थे।Body:जहां ऑटो रिक्शा मालिक व परिजनोंं ने लाश नहीं उठाने दी और हंगामा खडा कर दिया.ऐसे में पुलिस पर पथराव कर दिया.इस दौरान मौके पर हेड कानि महेन्द्रनाथ,गणपतलाल नायक कानि.मोहन,अनिल कुमार थे.इसके बाद मौके पर कुशलगढ़ सीआई हनुवतंसिह ने मौके पर पहुंचे तथा मुख्य मार्ग पर किये जाम को खुलवाया.लेकिन थोडी देर में रोड पर पत्थर रखकर वापस जाम लगा दिया.जहां से मामला बिगडता देख एसपी को सूचना देने के बाद मौके पर देर शाम छः बजे करीब पाटन,सज्जनगढ,कलिंजरा थाने का जाप्ता मौके पहुंचा.इसके बाद भी उपद्रवी पथराव करते रहे जहां पुलिस की और से एक राउण्ड हवाई फायर किया.जहां मौके पर बागीदौरा डीएसपी गोपीचंद मीणा भी मोके पर पहुंचें. जहां ग्रामीणोंं ने वापस पथराव करते हुए कार बिच सडक पर आडी पलटी खिला दी और रात्रि साढें आठ बजें करीब आग लगा दी.इस पूरे घटनाक्रम में जहां पुलिस व उपद्रवियो में दौ सौ मिटर दूरी का फासला रहा.ऐसे में कार में आग लगने से हुए धमाके बाद पुलिस ने ग्रामीणो की सहायता से रात्रि दस बजे बहादुर के शव को ग्रामीणों के कंधे पर उठवाकर पांच सौ मिटर दूर पैदल चलकर एंबुलेंस में रखवाकर कुशलगढ सीएचसी पहुंचाया.जहां मौके पर डूगंरीपाडा के पूर्व सरपंच सोहनलाल कटारा भी ग्रामीणों सहित पहुंचें तथा पुलिस का सहयोग किया।Conclusion:पुलिस ने आगजनी,राजकीय कार्य में बाधा,पथराव सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज 32 नामजद सहित 150 से अधिक उपद्रवी शामिल

देवदासाथ में रविवार को हुए सडक हादसे में झामरी के छात्र बहादुर के शव का सोमवार को पुलिस की मौजुदगी में मेडीकल बाॅर्ड से पीएम के बाद शव को झामरी ले जाया गया जहां पुलिस की मौजुदगी में अंतिम संस्कार हुआ.पूरे घटनाक्रम मे पुलिस ने विडियो पुटेज के आधार पर 32 लोगों के नामजद सहित डेढ सौ से अधिक अन्य उपद्रवी लोगो के खिलाॅफ शव रखकर सडक पर जाम लगाना, आगजनी, तोडफोड,पथराव,राजकार्या में बाधा सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैंं.पुलिस ने देवदासाथ मामले मे झामरी,देवदासाथ,ठुम्मठ,खेडा,हिम्मतपुरा गांव के 32 नामजद सहित 150 अन्य लोगो के खिलाॅफ धारा 147, 148,149,336,353,427,435,327,283 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है 32 नामजद आरोपियो में झामरी निवासी कालु,जीलु, बादर,खोमचंद, विजय,भैरू, शंकर, इशरायील,दिनेश,तोला,रमेश,सोहन,मणियां,लखजी,देवदासाथं निवासी दलपेश,अरविंद ,प्रकाश,ईश्वर,संतु, सोहन,रमेश, ईश्वर, ठुम्मठ निवासी प्रथु,कांति,मुकेश,बत्तीस,सुखराम,लक्ष्मण,खेडा निवासी भुरजी,कैलाश,हिम्मतपुरा निवासी नरसिंग,भावचंद सहित अन्य 150 लोगो के खिलाॅफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.पुलिस ने फिलहाल किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया हैं.इस बारे में कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि उनकी और से पूरा प्रकरण पंजीबद्ध हुआ हैं.जिसमें अब तक 32 नामजद उपद्रवी आरोपियों सहित 150 अन्य के खिलाॅफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं. प्रकरण की जांच सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया के जिम्मे की हैं. टेम्पो चालक की और से भी कार चालक के खिलाॅफ रिपोर्ट दी हैं,जिसकी जांच की जा रही है.शीघ्र आरोपियों को गिरफतार किया जाएगा।

बाइट :- हनुवंतसिंह सिसोदिया, थानाधिकारी कुशलगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.