ETV Bharat / state

आबादी क्षेत्र में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से गांव में फैली दशहत - ghatol banswara news

बांसवाड़ा के घाटोल वन क्षेत्र के तालाब के पास गुरूवार को एक भयानक अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. सुचना पर भूंगड़ा वनपाल मौके पर पहुंचे और अजगर को जंगल मे छुड़वा दिया गया.

tall python found, ghatol banswara news, वन विभाग की टीम, अजगर मिला बांसवाड़ा
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 1:19 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल वन क्षेत्र के भुगड़ा वन नाका क्षेत्र के नया तालाब के पास गुरूवार को एक भयानक अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. बाद में देखते ही देखते ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए.

10 फीट का अजगर मिलने से हड़कंप

बता दें कि तालब के पास अजगर मिलने से लोग जमा हो गए. क्षेत्र में कुछ दिनों से बकरियां भी गायब हो रही थी. युवकों ने बाद में अजगर को बड़ी मशकत से पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग की टीम को दी. लेकिन वन विभाग की टीम आने से पहले युवकों ने अजगर को पकड़ लिया और लकड़ियों से उठाते हुए अजगर को लेकर दो किमी दूर भूंगड़ा वन नाका पहुंचे.

यह भी पढ़ें. उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा अजगर देखने कि भूंगड़ा वन नाका मे लोगों हुजूम उमड़ पड़ा. भूंगड़ा वन नाका में स्टाफ नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. सुचना पर भूंगड़ा वनपाल मौके पर पहुंचे. बाद में अजगर को वन में छोड़ दिया गया.

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल वन क्षेत्र के भुगड़ा वन नाका क्षेत्र के नया तालाब के पास गुरूवार को एक भयानक अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. बाद में देखते ही देखते ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए.

10 फीट का अजगर मिलने से हड़कंप

बता दें कि तालब के पास अजगर मिलने से लोग जमा हो गए. क्षेत्र में कुछ दिनों से बकरियां भी गायब हो रही थी. युवकों ने बाद में अजगर को बड़ी मशकत से पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग की टीम को दी. लेकिन वन विभाग की टीम आने से पहले युवकों ने अजगर को पकड़ लिया और लकड़ियों से उठाते हुए अजगर को लेकर दो किमी दूर भूंगड़ा वन नाका पहुंचे.

यह भी पढ़ें. उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा अजगर देखने कि भूंगड़ा वन नाका मे लोगों हुजूम उमड़ पड़ा. भूंगड़ा वन नाका में स्टाफ नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. सुचना पर भूंगड़ा वनपाल मौके पर पहुंचे. बाद में अजगर को वन में छोड़ दिया गया.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)-गाँव मे तालाब के पास निकला भयानक अजगर मचा हड़कंप।
युवाओ ने भारी अजगर को पकड़कर हाथो में उठाकर निकाली रैली झूला झुलाया अजगर।



Body:घाटोल वन क्षेत्र के भुगड़ा वन नाका क्षेत्र के नाय तालाब के पास आज एक भयानक अजगर देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। अजगर की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई। बाद में देखते ही देखते ग्रामीणों का बड़ी सख्या में हजूम उमड़ गया। बाद में ग्रामीणों ने अजगर को बड़ी मशकत से पकड लिया।ओर ग्रामीणों ने अजगर कि सूचना वन विभाग की टीम को दी । लेकिन वन विभाग की टीम आने से पहले युवको ने अजगर को पकड लिया ओर लकड़ियों से उठाते हुए अजगर को लेकर दो किमी दूर भूंगड़ा वन नाका पहुंचे।क्षेत्र मे पहली बार इतना बड़ा अजगर देखने कि भूंगड़ा वन नाका मे लोगो हुजूम उमड़ पड़ा| भूंगड़ा वन नाका मे स्टाफ नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया, सुचना पर भूंगड़ा वनपाल मौके पर पहुंचे और अजगर को जंगल मे छुड़वाया बाद में अजगर को वन में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार काना डोकी पाड़ा मे पिछले कई दिनों से बकरिया गायब हों रही थी|Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.