ETV Bharat / state

4 और कोरोना रोगी मिलने के बाद कुशलगढ़ में कर्फ्यू, ADG बोले- जरूरी कामकाज के अलावा किसी प्रकार की रियायत नहीं - Bhupendra Dak reached Banswara

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 4 और कोरोना रोगियों की पुष्टि के बाद पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है. इसे लेकर राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र दक बांसवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के साथ ही कुशलगढ़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

भूपेंद्र दक बांसवाड़ा पहुंचे,  banswara news,  बांसवाड़ा में कोरोना वायरस,  राजस्थान में लॉकडाउन,  rajasthan news.  कुशलगढ़ में कर्फ्यू
कुशलगढ़ में कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:43 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में कुशलगढ़ के रास्ते कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन की दौड़-धूप और बढ़ गई है. कुशलगढ़ में मंगलवार सुबह 4 और रोगियों की पुष्टि के बाद पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है. इसे लेकर राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र दक बांसवाड़ा पहुंचे.

लॉकडाउन में आवश्यक कामकाज के अलावा किसी प्रकार की रियायत नहीं: ADG भूपेंद्र दक

इस दौरान ईटीवी भारत को एडीजी ने बताया कि लॉकडाउन के साथ ही कुशलगढ़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान आवश्यक कामकाज को छोड़कर किसी भी अन्य तरह की रियायत नहीं रहेगी. बता दें कि उदयपुर रेंज की पुलिस महा निरीक्षक विनीता ठाकुर के साथ दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे भूपेंद्र दक ने कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस की रणनीति के सवाल पर कहा कि वहां पहले से ही लॉकडाउन चल रहा है और पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

साथ ही उन्होंने बताया कि वहां पर किसी भी प्रकार का मूवमेंट फिलहाल नहीं है. जिन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ अन्य आवश्यक सेवाओं की जरूरत है, वे उपलब्ध कराई जा रही है. मैं खुद वहां जाकर आया हूं, व्यवस्थाओं को देखा गया है जो कि फिलहाल चुस्त-दुरुस्त है. वहीं इसके अलावा मीडियाकर्मियों के साथ आमजन से भी इस मामले में बातचीत कर उनके सुझाव लिए गए हैं.

संकट के इस दौर में पुलिस विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक, आई जी ठाकुर और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के साथ फील्ड के लिए निकल गए. यहां जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर आदि से भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कोरोना वायरस को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

बांसवाड़ा. जिले में कुशलगढ़ के रास्ते कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन की दौड़-धूप और बढ़ गई है. कुशलगढ़ में मंगलवार सुबह 4 और रोगियों की पुष्टि के बाद पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है. इसे लेकर राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र दक बांसवाड़ा पहुंचे.

लॉकडाउन में आवश्यक कामकाज के अलावा किसी प्रकार की रियायत नहीं: ADG भूपेंद्र दक

इस दौरान ईटीवी भारत को एडीजी ने बताया कि लॉकडाउन के साथ ही कुशलगढ़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान आवश्यक कामकाज को छोड़कर किसी भी अन्य तरह की रियायत नहीं रहेगी. बता दें कि उदयपुर रेंज की पुलिस महा निरीक्षक विनीता ठाकुर के साथ दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे भूपेंद्र दक ने कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस की रणनीति के सवाल पर कहा कि वहां पहले से ही लॉकडाउन चल रहा है और पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

साथ ही उन्होंने बताया कि वहां पर किसी भी प्रकार का मूवमेंट फिलहाल नहीं है. जिन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ अन्य आवश्यक सेवाओं की जरूरत है, वे उपलब्ध कराई जा रही है. मैं खुद वहां जाकर आया हूं, व्यवस्थाओं को देखा गया है जो कि फिलहाल चुस्त-दुरुस्त है. वहीं इसके अलावा मीडियाकर्मियों के साथ आमजन से भी इस मामले में बातचीत कर उनके सुझाव लिए गए हैं.

संकट के इस दौर में पुलिस विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक, आई जी ठाकुर और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के साथ फील्ड के लिए निकल गए. यहां जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर आदि से भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कोरोना वायरस को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.