ETV Bharat / state

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए होटल पर धो रहा था कप-प्लेट

अपराधी चाहे कितना ही भागने या छुपने का प्रयास करें आखिरकार एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है. बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र में भी करोड़ों की ठगी का आरोपी पुलिस से बचने के लिए मुंबई से लेकर अहमदाबाद तक हाथ पैर मारता रहा. यहां तक कि होटल पर कप प्लेट धोकर गुजर बसर कर रहा था. लेकिन, पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया और रविवार को पुलिस ने दबोच लिया.

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:02 PM IST

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा. खमेरा पुलिस लगभग 3 करोड रुपए के धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से वांछित आरोपी खमेरा निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र शांतिलाल तोलावत जैन को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. गरनावट निवासी नरहरी सिंह द्वारा संजय सहित कुछ लोगों के खिलाफ जून 2018 में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया था.

रिपोर्ट के अनुसार संजय ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 2012 में सन्मति एसोसिएट नामक फाइनेंस कंपनी खोलकर बैंक से ऊंची ब्याज दर का झांसा दिया और उसे भी सदस्य बनाकर 6 वर्ष की मासिक आरडी करवाई. जब नियत समय बाद आरडी मैच्योर हुई तो संजय परिपक्व राशि 6 लाख का भुगतान करने के स्थान पर कंपनी बंद कर भाग गया.

टॉप टेन अपराधियों में शामिल
तत्कालीन थानाधिकारी दिलीप दान ने उसकी गिरफ्तारी के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली. अंततः जिला पुलिस अधीक्षक ने संजय को जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल करते हुए हमें खमेरा थाना अधिकारी को उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

एक स्थान पर नहीं टीका
खमेरा में धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से डरकर संजय कभी भी एक स्थान पर नहीं टीका. उसने मुंबई में चाय की होटल पर काम किया. वहीं कुछ समय सूरत में भी फरारी काटी. गिरफ्तारी के दौरान वह कालूपुर अहमदाबाद में चाय की होटल पर काम कर रहा था. पुलिस के डर से वह होटल पर ही सो रहा था.

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि संजय इतना शातिर था कि पुलिस के हत्थे चढ़ने के डर के कारण नाते रिश्तेदारों से भी दूरी बनाए रखता था. वहीं मोबाइल भी यूज नहीं करता. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नरपत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अहमदाबाद में लोकल क्राइम ब्रांच की मदद से छापा मारकर संजय को दबोच लिया जिसे कोतवाली लाया गया.
करोड़ों की धोखाधड़ी की आशंका

कोतवाल के अनुसार संजय ने अपनी कंपनी के मार्फत घाटोल खमेरा पीपलखूंट और भूंगरा क्षेत्र में 50 से 70 लोगों को सदस्य बनाकर आरडी के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने की बात कबूली है. इसे देखते हुए ठगी की राशि 3 करोड रुपए तक पहुंचने की आशंका है. पूछताछ में उसने लोगों से वसूली गई राशि का बड़ा हिस्सा, एक अन्य फाइनेंस कंपनी वागड़ समृद्धि में इन्वेस्ट करने के साथ उधारी चुकाने में खर्च कर दी. उससे पूछताछ की जा रही है.

बांसवाड़ा. खमेरा पुलिस लगभग 3 करोड रुपए के धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से वांछित आरोपी खमेरा निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र शांतिलाल तोलावत जैन को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. गरनावट निवासी नरहरी सिंह द्वारा संजय सहित कुछ लोगों के खिलाफ जून 2018 में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया था.

रिपोर्ट के अनुसार संजय ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 2012 में सन्मति एसोसिएट नामक फाइनेंस कंपनी खोलकर बैंक से ऊंची ब्याज दर का झांसा दिया और उसे भी सदस्य बनाकर 6 वर्ष की मासिक आरडी करवाई. जब नियत समय बाद आरडी मैच्योर हुई तो संजय परिपक्व राशि 6 लाख का भुगतान करने के स्थान पर कंपनी बंद कर भाग गया.

टॉप टेन अपराधियों में शामिल
तत्कालीन थानाधिकारी दिलीप दान ने उसकी गिरफ्तारी के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली. अंततः जिला पुलिस अधीक्षक ने संजय को जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल करते हुए हमें खमेरा थाना अधिकारी को उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

एक स्थान पर नहीं टीका
खमेरा में धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से डरकर संजय कभी भी एक स्थान पर नहीं टीका. उसने मुंबई में चाय की होटल पर काम किया. वहीं कुछ समय सूरत में भी फरारी काटी. गिरफ्तारी के दौरान वह कालूपुर अहमदाबाद में चाय की होटल पर काम कर रहा था. पुलिस के डर से वह होटल पर ही सो रहा था.

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि संजय इतना शातिर था कि पुलिस के हत्थे चढ़ने के डर के कारण नाते रिश्तेदारों से भी दूरी बनाए रखता था. वहीं मोबाइल भी यूज नहीं करता. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नरपत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अहमदाबाद में लोकल क्राइम ब्रांच की मदद से छापा मारकर संजय को दबोच लिया जिसे कोतवाली लाया गया.
करोड़ों की धोखाधड़ी की आशंका

कोतवाल के अनुसार संजय ने अपनी कंपनी के मार्फत घाटोल खमेरा पीपलखूंट और भूंगरा क्षेत्र में 50 से 70 लोगों को सदस्य बनाकर आरडी के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने की बात कबूली है. इसे देखते हुए ठगी की राशि 3 करोड रुपए तक पहुंचने की आशंका है. पूछताछ में उसने लोगों से वसूली गई राशि का बड़ा हिस्सा, एक अन्य फाइनेंस कंपनी वागड़ समृद्धि में इन्वेस्ट करने के साथ उधारी चुकाने में खर्च कर दी. उससे पूछताछ की जा रही है.

Intro:बांसवाड़ाl अपराधी चाहे कितना ही प्रयास करें आखिरकार एक न एक दिन पुलिस के हत्थे चढ ही जाता हैl घाटोल क्षेत्र में करोड़ों की ठगी के बाद पुलिस से बचने के लिए मुंबई से लेकर अहमदाबाद तक हाथ पैर मारता रहाl यहां तक कि चाय की होटल पर कप प्लेट धोकर गुजर बसर कर रहा था लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया और रविवार को पुलिस ने दबोच लियाl


Body:खमेरा पुलिस लगभग 3 करोड रुपए के धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से वांछित आरोपी खमेरा निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र शांतिलाल तोलावत जैन को गिरफ्तार करने में कामयाब रहीl गरनावट निवासी नरहरी सिंह द्वारा संजय सहित कुछ लोगों के खिलाफ जून 2018 में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया थाl रिपोर्ट के अनुसार संजय मैं कुछ लोगों के साथ मिलकर 2012 में सन्मति एसोसिएट नामक फाइनेंस कंपनी खोलकर बैंक से ऊंची ब्याज दर का झांसा दिया और उसे भी सदस्य बनाकर 6 वर्ष की मासिक आरडी करवाई। जब नियत समय बाद आरडी मैचोर हुई तो संजय परिपक्व राशि ₹600000 का भुगतान करने के स्थान पर कंपनी बंद कर भाग गया।

टॉप टेन अपराधियों में शामिल

तत्कालीन थानाधिकारी दिलीप दान ने उसकी गिरफ्तारी के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः जिला पुलिस अधीक्षक ने संजय को जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल करते हुए हमें खमेरा थाना अधिकारी को उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए।


Conclusion:एक स्थान पर नहीं टीका

खमेरा में धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से डरकर संजय कभी भी एक स्थान पर नहीं टीका। उसने मुंबई में चाय की होटल पर काम किया वहीं कुछ समय सूरत में भी फरारी काटी। गिरफ्तारी के दौरान वह कालूपुर अहमदाबाद मैं चाय की होटल पर काम कर रहा था। पुलिस के डर से वह होटल पर ही सो रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि संजय इतना शातिर था कि पुलिस के हत्थे चढ़ने के डर के कारण नाते रिश्तेदारों से भी दूरी बनाए रखता था वही मोबाइल भी यूज़ नहीं करता। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नरपत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अहमदाबाद में लोकल क्राइम ब्रांच की मदद से छापा मारकर संजय को दबोच लिया जिसे कोतवाली लाया गया।

करोड़ों की धोखाधड़ी की आशंका

कोतवाल के अनुसार संजय ने अपनी कंपनी के मार्फत घाटोल खमेरा पीपलखूंट और भूंगरा क्षेत्र में 50 से 7 लोगों को सदस्य बनाकर आरडी के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने की बात कबूली है। इसे देखते हुए ठगी की राशि 3 करोड रुपए तक पहुंचने की आशंका है। पूछताछ में उसने लोगों से वसूली गई राशि का बड़ा हिस्सा एक अन्य फाइनेंस कंपनी वागड़ समृद्धि में इन्वेस्ट करने के साथ उधारी चुकाने में खर्च कर दी। उससे पूछताछ की जा रही है।

बाइट.......... भैया लाल आंजना थाना प्रभारी कोतवाली बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.