ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: अनियंत्रित होकर बस पलटी, महिला समेत 3 की मौत, 1 बच्चा गंभीर रूप से घायल

बांसवाड़ा के घाटोल में शनिवार देर शाम को खमेरा थाना के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बांसवाड़ा न्यूज, घाटोल में दुर्घटना, accident in ghatol, banswara news
बाईक को बचाने के फेर में पलटी बस
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 10:35 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल में शनिवार देर शाम को खमेरा थाना के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बांसवाड़ा से सीकर जा रही बस के सामने अचानक से एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के फेर में बस खाई में जा गिरी. हादसे के समय बाइक पर चार लोग सवार थे. जिनमें से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बाईक को बचाने के फेर में पलटी बस

हादसे में बाइक सवार गेबीलाल, रमजु और मानशंकर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इन्दिरा और सात साल का अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों को गम्भीर अवस्था में पीपलखूंट CHC अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर घायलों को प्रतापगढ़ रेफर किया गया. वहीं, बस में सवार सभी यात्रियों को मामूली चोट आई है.

पढ़ें. पहलू खान लिंचिंग केस : होली के बाद आएगा किशोर न्याय बोर्ड का फैसला

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर घाटोल डीवाईएसपी कमल कुमार और खमेरा और पीपलखूंट थाना जाब्ता मौके पर पहुंचा. जहां से उन्होने घायलों और मृतकों को बाहर निकालकर बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ अस्पतालों के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांसवाड़ा के SP केसर सिंह भी देर रात घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे.

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल में शनिवार देर शाम को खमेरा थाना के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बांसवाड़ा से सीकर जा रही बस के सामने अचानक से एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के फेर में बस खाई में जा गिरी. हादसे के समय बाइक पर चार लोग सवार थे. जिनमें से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बाईक को बचाने के फेर में पलटी बस

हादसे में बाइक सवार गेबीलाल, रमजु और मानशंकर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इन्दिरा और सात साल का अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों को गम्भीर अवस्था में पीपलखूंट CHC अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर घायलों को प्रतापगढ़ रेफर किया गया. वहीं, बस में सवार सभी यात्रियों को मामूली चोट आई है.

पढ़ें. पहलू खान लिंचिंग केस : होली के बाद आएगा किशोर न्याय बोर्ड का फैसला

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर घाटोल डीवाईएसपी कमल कुमार और खमेरा और पीपलखूंट थाना जाब्ता मौके पर पहुंचा. जहां से उन्होने घायलों और मृतकों को बाहर निकालकर बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ अस्पतालों के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांसवाड़ा के SP केसर सिंह भी देर रात घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.