बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र में एसीबी की टीम ने रविवार को दो बड़ी कार्रवाई की है. कुशलगढ़ बीडीओ फिरोज खान को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं एक ग्राम विकास अधिकारी (village development officer) को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
यह दोनों कार्रवाई बांसवाड़ा और उदयपुर की एसीबी टीमों ने मिलकर की है. एसीबी बांसवाड़ा और उदयपुर टीम की कुशलगढ़ क्षेत्र में दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
एक टीम ने कुशलगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी फिरोज खान को अपने कार्यालय में ही 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा. वहीं दूसरी ओर कोटड़ा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी मलजी गणावा को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा.
यह भी पढ़ें. कुख्यात हार्डकोर अपराधी संजय मीणा और उसके तीन साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
यह राशि नरेगा कार्यों के बजट का कमीशन और यूसी जारी करने के लिए ली गई थी. दोनों ही मामलों में भ्रष्टाचार का मुख्य सरगना कुशलगढ़ विकास अधिकारी फिरोज खान को बताया जा रहा है. एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बांसवाड़ा ले गई.