ETV Bharat / state

Live Video: जरा सी चूक और जान पर बन आई आफत, उफनती पुलिया में देखते ही देखते बह गया ट्रक

बांसवाड़ा में शनिवार को बहती पुलिया से एक ट्रक नाले में जा गिरा. घटना के बाद ग्रामीणों ने नाले में कूदकर चालक और परिचालक को बचा लिया. पुलिया पार कर रहा ट्रक सीमेंट से भरा हुआ था.

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:02 PM IST

Truck falls into sewer,  Banswara latest news
बहती पुलिया से ट्रक नाले में गिरा

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र में बहती हुई पुलिया से एक ट्रक नाले में जा गिरा. दुर्घटना के समय पुलिया के दोनों ओर काफी संख्या में लोग थे. नाले में गिरने के साथ ही चालक और परिचालक ट्रक से बाहर निकल आए. ऐसे में ग्रामीणों ने नाले में कूदकर चालक और परिचालक को बचा लिया. इस दुर्घटना से ट्रक चालक अपने साथी सहित इतना घबरा गया था कि घंटों तक अपने नाम पता तक नहीं बता पाए.

हादसे का लाइव वीडियो

हालांकि, इस दुर्घटना के लिए चालक को जिम्मेदार बताया जा रहा है. टीमेडा ग्राम पंचायत में आने वाले टीमेडा-मुनीपाड़ा मार्ग पर आने वाली वाकडी नदी के नाले पर यह दुर्घटना घटित हुई. ग्राम पंचायत के सरपंच रमनलाल राणा ने बताया कि वह ग्रामीणों के साथ उस दौरान मौके पर मौजूद थे. बांसवाड़ा से सीमेंट भरकर एक ट्रक कुशलगढ़ की ओर आ रहा था. वाकडी पुल पर पूरे वेग से पानी चल रहा था. अचानक ट्रक चालक ने बहती हुई पुलिया पर अपना ट्रक उतार दिया. पानी का वेग इतना तेज था कि चालक कंट्रोल खो बैठा और ट्रक सहित नाले में जा गिरा.

पढ़ें- बांसवाड़ा: अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे, SDRF की टीम तलाश में जुटी

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण ट्रक चालक को बचाने के प्रयास में जुट गए. सरपंच राणा के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद चालक और परिचालक किसी प्रकार ट्रक से निकल गए और तैर कर बाहर आने का प्रयास करने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने प्रयास कर दोनों को बाहर निकाल लिया. उन्होंने बताया कि चालक और परिचालक इतने घबरा गए थे कि घंटो तक अपने नाम पता तक नहीं बता पाए.

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र में बहती हुई पुलिया से एक ट्रक नाले में जा गिरा. दुर्घटना के समय पुलिया के दोनों ओर काफी संख्या में लोग थे. नाले में गिरने के साथ ही चालक और परिचालक ट्रक से बाहर निकल आए. ऐसे में ग्रामीणों ने नाले में कूदकर चालक और परिचालक को बचा लिया. इस दुर्घटना से ट्रक चालक अपने साथी सहित इतना घबरा गया था कि घंटों तक अपने नाम पता तक नहीं बता पाए.

हादसे का लाइव वीडियो

हालांकि, इस दुर्घटना के लिए चालक को जिम्मेदार बताया जा रहा है. टीमेडा ग्राम पंचायत में आने वाले टीमेडा-मुनीपाड़ा मार्ग पर आने वाली वाकडी नदी के नाले पर यह दुर्घटना घटित हुई. ग्राम पंचायत के सरपंच रमनलाल राणा ने बताया कि वह ग्रामीणों के साथ उस दौरान मौके पर मौजूद थे. बांसवाड़ा से सीमेंट भरकर एक ट्रक कुशलगढ़ की ओर आ रहा था. वाकडी पुल पर पूरे वेग से पानी चल रहा था. अचानक ट्रक चालक ने बहती हुई पुलिया पर अपना ट्रक उतार दिया. पानी का वेग इतना तेज था कि चालक कंट्रोल खो बैठा और ट्रक सहित नाले में जा गिरा.

पढ़ें- बांसवाड़ा: अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे, SDRF की टीम तलाश में जुटी

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण ट्रक चालक को बचाने के प्रयास में जुट गए. सरपंच राणा के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद चालक और परिचालक किसी प्रकार ट्रक से निकल गए और तैर कर बाहर आने का प्रयास करने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने प्रयास कर दोनों को बाहर निकाल लिया. उन्होंने बताया कि चालक और परिचालक इतने घबरा गए थे कि घंटो तक अपने नाम पता तक नहीं बता पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.