ETV Bharat / state

इधर परिजन कर रहे थे मजदूरी...उधर बेटे ने खा लिया जहरीला पदार्थ, मौत

बांसवाड़ा में 15 साल के किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:05 PM IST

जहर खाने से मौत, Death by eating poison
किशोर ने खा लिया जहरीला पदार्थ

बांसवाड़ा. जिले के दानपुर इलाके में 15 साल के किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त परिवार के लोग मजदूरी पर गए थे. जानकारी के अनुसार किशोर पशु चराने जंगल गया. जहां से लौटते वक्त उसने कीटनाशक पी लिया. फिलहाल उसके आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसके जहर खाने के कारणों की पड़ताल में जुटी है.

किशोर ने खा लिया जहरीला पदार्थ

जानकारी के अनुसार बकसू परिवार पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ की सीमा में आने वाले खेतों में मजदूरी पर गया था. जिसके बाद बकसू का पुत्र 15 वर्षीय अरविंद पशु चराने जंगल निकल गया. शाम को लौटते वक्त घर से कुछ दूरी पर वह गिर गया. यह देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. उसका शरीर ठंडा पड़ रहा था. आसपास के लोगों ने उसके पिता सहित परिवार के लोगों को इसकी इत्तला दी और अरविंद को गंभीर हालत में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुंचे.

पढ़ेंः SPECIAL: आयुर्वेद से हारेगा कोरोना, तय प्रोटोकॉल के तहत कोरोना के माइल्ड और मॉडरेट केसों का हो सकेगा इलाज

जहां शनिवार देर रात परिवार के लोग भी पहुंच गए, लेकिन अरविंद को बचाया नहीं जा सका और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया. थाने से रविवार सुबह हेड कांस्टेबल सोमलाल हॉस्पिटल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि किशोर ने विषाक्त का सेवन क्यों किया. यह जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. ग्राम पंचायत सरपंच देवीलाल मईडा ने बताया कि अरविंद दसवीं कक्षा का छात्र था और अपने परिवार का इकलौता चिराग था.

बांसवाड़ा. जिले के दानपुर इलाके में 15 साल के किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त परिवार के लोग मजदूरी पर गए थे. जानकारी के अनुसार किशोर पशु चराने जंगल गया. जहां से लौटते वक्त उसने कीटनाशक पी लिया. फिलहाल उसके आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसके जहर खाने के कारणों की पड़ताल में जुटी है.

किशोर ने खा लिया जहरीला पदार्थ

जानकारी के अनुसार बकसू परिवार पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ की सीमा में आने वाले खेतों में मजदूरी पर गया था. जिसके बाद बकसू का पुत्र 15 वर्षीय अरविंद पशु चराने जंगल निकल गया. शाम को लौटते वक्त घर से कुछ दूरी पर वह गिर गया. यह देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. उसका शरीर ठंडा पड़ रहा था. आसपास के लोगों ने उसके पिता सहित परिवार के लोगों को इसकी इत्तला दी और अरविंद को गंभीर हालत में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुंचे.

पढ़ेंः SPECIAL: आयुर्वेद से हारेगा कोरोना, तय प्रोटोकॉल के तहत कोरोना के माइल्ड और मॉडरेट केसों का हो सकेगा इलाज

जहां शनिवार देर रात परिवार के लोग भी पहुंच गए, लेकिन अरविंद को बचाया नहीं जा सका और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया. थाने से रविवार सुबह हेड कांस्टेबल सोमलाल हॉस्पिटल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि किशोर ने विषाक्त का सेवन क्यों किया. यह जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. ग्राम पंचायत सरपंच देवीलाल मईडा ने बताया कि अरविंद दसवीं कक्षा का छात्र था और अपने परिवार का इकलौता चिराग था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.