बांसवाड़ा. पेट दर्द की शिकायत पर मां के साथ जिले के महात्माा गांधी अस्पताल में शनिवार को (Mahatma Gandhi Hospital) 9वीं की छात्रा इलाज के लिए आई थी. जब ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी जांच की तो पता चला वह गर्भवती है जिस कारण उसके पेट में दर्द हो रहा है. जब गायनोकोलॉजिस्ट से बुलाकर गंभीरता से जांच की गई तो पता चला कि बालिका लगभग 7 माह से (9th class student turned pregnant) गर्भवती है. इस बात का पता चलने पर पूरे परिवार के होश उड़ गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.
मां-बेटी बांसवाड़ा शहर के नजदीक बसे गांव में रहती हैं. उत्तर प्रदेश से यहां रोजगार के लिए परिवार आया हुआ है. जिले के महात्माा गांधी अस्पताल में शनिवार दोपहर में एक मां अपनी बेटी को पेट दर्द की शिकायत पर उपचार के लिए लेकर आई. डॉक्टर जब पूछताछ की तो मां ने बताया कि बेटी को पेट दर्द हो रहा है और उल्टी भी हुई है. इसे गैस की प्रॉब्लम हो रही है. डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि बालिका गर्भवती है. उन्होंने तत्काल गायनोकोलॉजिस्ट को बुलाया और जांच के लिए कहा. गायनोकोलॉजिस्ट ने जांच की तो पता चला 9वीं कक्षा पढ़ने वाली स्कूली छात्रा (School girl pregnant in banswara) 7 माह की गर्भवती है. बालिका को तत्काल उपचार के लिए चिल्ड्रन वार्ड भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई.
पढ़ें. हॉस्टल की छात्राओं ने सुनाई आपबीती, वार्डन पर लगाए कई आरोप
पुलिस ने दो बार मुलाकात की पर कुछ नहीं बताया
सदर थाना पुलिस के साथ ही कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने महात्माा गांधी अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बालिका और उसकी मां से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बताया. सिर्फ इतना कहा कि हमें कुछ नहीं पता. दोपहर से अब तक दो बार पुलिस प्रयास कर चुकी है. महिला कांस्टेबल को भेजकर भी बयान दर्ज कराने की कोशिश की गई है लेकिन महिला और बेटी कुछ भी नहीं बता रही हैं.
एसपी बोले- घबरा गए होंगे, कल फिर से बात करेंगे
मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जब कोई बड़ी घटना या क्राइम होता है तो पीड़ित पक्ष परेशान हो जाता है. आज मामले का पता चलने पर घबरा गए होंगे. कल दिन में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर पूरे मामले में पूछताछ करेंगे और जो भी आरोपी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.