ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः चारों चरणों में 68.45 प्रतिशत मतदान, युवाओं की बेरुखी तो बुजुर्गों ने दिखाई रुचि - चित्तौड़गढ़ में पंचायत चुनाव मतदान संपन्न

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव के तहत जिले की 11 पंचायत समितियों में 172 वार्ड और जिला परिषद् के 25 वार्डों के लिए चार चरणों में हुए चुनाव में 68.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. जिले की 11 पंचायत समितियों के कुल 9 लाख 24 हजार 667 मतदाताओं में से 6 लाख 32 हजार 968 मतदाताओं ने मतदान किया.

चित्तौड़गढ़ में पंचायत चुनाव मतदान संपन्न, Panchayat elections in Chittorgarh concluded
चित्तौड़गढ़ में पंचायत चुनाव मतदान संपन्न
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिले की 11 पंचायत समितियों में 172 वार्ड और जिला परिषद् के 25 वार्डों के लिए चार चरणों में हुए चुनाव में 68.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई. जिले की 11 पंचायत समितियों के कुल 9 लाख 24 हजार 667 मतदाताओं में से 6 लाख 32 हजार 968 मतदाताओं ने मतदान किया.

हालांकि जिले की भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 में पंचायत समिति के सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन होने से वहां जिला परिषद् के लिए बने 7 बूथों पर 3031 अतिरिक्त मत पड़े, जो पंचायत समिति सदस्य के लिए नहीं डाले गए.

पढ़ें- अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत

सर्वाधिक मतदान निम्बाहेडा में, कपासन में रहा न्यूनतम...

चार चरणों में संपन्न हुए चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में 73.43 प्रतिशत रहा. मतदान की दृष्टि से गंगरार और बेगूं द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. जहां क्रमशः 72.68 और 71.37 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला मुख्यालय वाली पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 67.36 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चुनाव में 7 वें स्थान पर है. सबसे न्यूनतम मतदान कपासन रही. जहां 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ.

पुरूषों की तुलना में 6 प्रतिशत कम महिला मतदान...

पंचायती राज चुनाव के इस मतदान में जिले की 11 पंचायत समितियों में पुरूष मतदान की तुलना में 6.08 फीसदी महिला मतदाताओं ने कम मतदान किया. समग्र रूप से जिले में हुए 68.45 प्रतिशत मतदान में सें 71.46 पुरूष मतदाताओं ने और 65.39 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. सर्वाधिक पुरूष मतदान क्रमशः निम्बाहेडा (76.81), गंगरार (76.08) और बेगूं में (74.35) में रहा. सर्वाधिक महिला मतदान क्रमशः निम्बाहेडा (70.04), गंगरार (69.20) और बड़ीसादड़ी में (68.94) में रहा.

27 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोटर आईडी का प्रयोग...

11 पंचायत समितियों में मतदान करने वाले 6 लाख 32 हजार 968 मतदाताओं में 27.42 प्रतिशत यानि कि 1 लाख 73 हजार 560 मतदाताओं ने वोटर आर्डडी का प्रयोग पहचान दस्तावेज के रूप में किया. मत डालने के लिए अन्य पहचान दस्तावेजों का उपयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 4 लाख 59 हजार 408 रही, जो 72.58 प्रतिशत हैं.

4026 दिव्यांग मतदाताओं ने डाला मत...

जिले की 11 पंचायत समितियों में कुल डाले गये वोटों में 0.64 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने विपरीत शारीरिक परिस्थितियों के बावजूद अपने मत का प्रयोग किया. इस चुनाव में 4026 दिव्यांग मतदाताओं ने मत डाला जिसमें से 1269 नेत्रहीन और 2757 विकलांग हैं.

55 बूथों पर 85 प्रतिशत से अधिक मतदान...

पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए कुल 1320 बूथों में से 55 बूथ ऐसे रहें जहां मतदान 85 प्रतिशत से अधिक रहा. वहीं चितौड़गढ़ पंचायत समिति के 2 बूथ ऐसे भी रहे, जहां मतदान 20 प्रतिशत तक ही हुआ. 20 से 50 प्रतिशत मतदान वाले 76 और 50 से 85 प्रतिशत मतदान वाले 1180 बूथ रहे.

पढ़ें- अलवर: नगरपालिका के शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किए खास इंतजाम

बुजुर्ग रहे सक्रिय, युवाओं में नहीं दिखा जोश...

जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 में बुजुर्गों यानि 60 वर्ष से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सर्वाधिक 73.27 प्रतिशत रही. युवा वर्ग 18 से 35 वर्ष की भागीदारी महज 64.45 प्रतिशत रही, जो औसत मतदान 68.46 से भी 4.01 प्रतिशत कम रही. हालांकि पहली बार मतदान करने वाले 18 से 20 वर्ष के नव मतदाताओं ने 71.93 प्रतिशत मतदान कर अपना उत्साह दिखाया. 35 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष तक के 70.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत डाला.

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिले की 11 पंचायत समितियों में 172 वार्ड और जिला परिषद् के 25 वार्डों के लिए चार चरणों में हुए चुनाव में 68.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई. जिले की 11 पंचायत समितियों के कुल 9 लाख 24 हजार 667 मतदाताओं में से 6 लाख 32 हजार 968 मतदाताओं ने मतदान किया.

हालांकि जिले की भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 में पंचायत समिति के सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन होने से वहां जिला परिषद् के लिए बने 7 बूथों पर 3031 अतिरिक्त मत पड़े, जो पंचायत समिति सदस्य के लिए नहीं डाले गए.

पढ़ें- अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत

सर्वाधिक मतदान निम्बाहेडा में, कपासन में रहा न्यूनतम...

चार चरणों में संपन्न हुए चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में 73.43 प्रतिशत रहा. मतदान की दृष्टि से गंगरार और बेगूं द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. जहां क्रमशः 72.68 और 71.37 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला मुख्यालय वाली पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 67.36 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चुनाव में 7 वें स्थान पर है. सबसे न्यूनतम मतदान कपासन रही. जहां 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ.

पुरूषों की तुलना में 6 प्रतिशत कम महिला मतदान...

पंचायती राज चुनाव के इस मतदान में जिले की 11 पंचायत समितियों में पुरूष मतदान की तुलना में 6.08 फीसदी महिला मतदाताओं ने कम मतदान किया. समग्र रूप से जिले में हुए 68.45 प्रतिशत मतदान में सें 71.46 पुरूष मतदाताओं ने और 65.39 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. सर्वाधिक पुरूष मतदान क्रमशः निम्बाहेडा (76.81), गंगरार (76.08) और बेगूं में (74.35) में रहा. सर्वाधिक महिला मतदान क्रमशः निम्बाहेडा (70.04), गंगरार (69.20) और बड़ीसादड़ी में (68.94) में रहा.

27 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोटर आईडी का प्रयोग...

11 पंचायत समितियों में मतदान करने वाले 6 लाख 32 हजार 968 मतदाताओं में 27.42 प्रतिशत यानि कि 1 लाख 73 हजार 560 मतदाताओं ने वोटर आर्डडी का प्रयोग पहचान दस्तावेज के रूप में किया. मत डालने के लिए अन्य पहचान दस्तावेजों का उपयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 4 लाख 59 हजार 408 रही, जो 72.58 प्रतिशत हैं.

4026 दिव्यांग मतदाताओं ने डाला मत...

जिले की 11 पंचायत समितियों में कुल डाले गये वोटों में 0.64 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने विपरीत शारीरिक परिस्थितियों के बावजूद अपने मत का प्रयोग किया. इस चुनाव में 4026 दिव्यांग मतदाताओं ने मत डाला जिसमें से 1269 नेत्रहीन और 2757 विकलांग हैं.

55 बूथों पर 85 प्रतिशत से अधिक मतदान...

पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए कुल 1320 बूथों में से 55 बूथ ऐसे रहें जहां मतदान 85 प्रतिशत से अधिक रहा. वहीं चितौड़गढ़ पंचायत समिति के 2 बूथ ऐसे भी रहे, जहां मतदान 20 प्रतिशत तक ही हुआ. 20 से 50 प्रतिशत मतदान वाले 76 और 50 से 85 प्रतिशत मतदान वाले 1180 बूथ रहे.

पढ़ें- अलवर: नगरपालिका के शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किए खास इंतजाम

बुजुर्ग रहे सक्रिय, युवाओं में नहीं दिखा जोश...

जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 में बुजुर्गों यानि 60 वर्ष से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सर्वाधिक 73.27 प्रतिशत रही. युवा वर्ग 18 से 35 वर्ष की भागीदारी महज 64.45 प्रतिशत रही, जो औसत मतदान 68.46 से भी 4.01 प्रतिशत कम रही. हालांकि पहली बार मतदान करने वाले 18 से 20 वर्ष के नव मतदाताओं ने 71.93 प्रतिशत मतदान कर अपना उत्साह दिखाया. 35 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष तक के 70.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.