बांसवाड़ा. शहर में रविवार सुबह से दोपहर तक हर 7 मिनट में एक व्यक्ति को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. बांसवाड़ा शहर में सुबह 6 बजे से ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इसी का नतीजा है कि दोपहर 12 बजे तक बांसवाड़ा शहर में कुल 57 लोगों को सड़क से पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है.
बांसवाड़ा में प्रशासन की ओर से रविवार सुबह 6 बजे से 12 बजे तक कुल 57 लोगों को पकड़कर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग ने लोगों के यहां पहुंचते ही सैंपल लेना शुरू कर दिया.
पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
यहां पर क्वारंटाइन किए गए करीब-करीब सभी लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं. इससे पहले शनिवार को भी इस सेंटर पर 14 लोगों को पकड़कर क्वारंटाइन किया गया था. नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक सुरेश डामोर को यहां निगरानी के लिए लगाया गया है. उन्होंने बताया कि सुबह से ही लोगों को प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज रहा है.
बांसवाड़ा में पूर्ण लॉकडाउन में पुलिस का दिखा एक्शन, 635 बाइक के चालान काटे गए
सरकार की ओर से घोषित किया गया पूर्ण लॉकडाउन बांसवाड़ा में शनिवार को सफल होता दिखाई नहीं दिया. सरकार की ओर से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर कोरोना पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बांसवाड़ा शहर और जिले में शनिवार सुबह से ही लॉकडाउन था.