बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र के जैन मंदिर में चोरी को लेकर पुलिस ने शनिवार शाम को एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.
एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को जयंतीलाल पुत्र नथमल ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि कुशलगढ़ के अतिशय क्षेत्र वागोल पार्श्वनाथ मंदिर में 8 अप्रैल रात्रि को अज्ञात चोरों ने गर्भ गृह स्थल से चांदी की प्रतिमा, अष्टधातु की प्रतिमा, चांदी के छत्र, चांदी के सिहासन व आभामंडल आदि चुराया गया था. इस मामले में जांच के लिए 24 सदस्यों का एक दल गठित किया गया. 4 सदस्यों की साइबर सेल टीम भी लगाई गई. इसके बाद ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया जो बांसवाड़ा, पाली, सिरोही व अन्य जिलों में भी सक्रिय है.
इनको किया गया गिरफ्तारः पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें चोरी का माल खरीदने वाला भी शामिल है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में मगन उर्फ मूलाराम पुत्र हीराराम गरासिया, पन्नालाल पुत्र बाबूलाल गरासिया, भीकाराम पुत्र कूक राम गरासिया, सुरेश कुमार सोनी पुत्र शांतिलाल सोनी और सोनाराम गरासिया पुत्र हनसा जी गरासिया शामिल हैं.
मंदिरों में पत्थर गढ़ाई का काम करते हैं आरोपीः पुलिस छानबीन के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि सभी आरोपी मंदिरों में पत्थर तराशने का काम करते हैं. ऐसे में उनका स्थानीय मजदूरों से मेलजोल हो जाता है और उन्हें पता चल जाता है कि किस मंदिर की क्या स्थिति है. कई बार अपने गैंग में यह स्थानीय मजदूरों को शामिल कर लेते हैं और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.