ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना के 42 नए पॉजटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 622 पर

बांसवाड़ा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. गांव से लेकर शहर तक रोगियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच जिले में 42 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 622 हो गई है.

banswara news, corona positive, corona virus
बांसवाड़ा में कोरोना के 42 नए पॉजटिव केस
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:52 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. गांव से लेकर शहर तक रोगियों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. जिले में 42 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले रिकॉर्ड 33 रोगी सामने आए थे. चिंता की बात यह है कि इनमें से 28 रोगी बांसवाड़ा शहर और आसपास के इलाकों के हैं. कुल मिलाकर अब कोरोना के सामुदायिक संक्रमण के संकेत मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 1,466 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 81,693...अब तक 1056 मौतें

जानकारी के अनुसार लैब द्वारा 335 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट जारी की गई है, जिनमें से 177 नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 108 की रिपोर्ट रखी गई है. ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ने के आसार है. नए रोगियों में 27 बांसवाड़ा ब्लॉक और 9 गढ़ी ब्लॉक के बताए जा रहे हैं. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि जो नए रोगी आए हैं, उनमें 90 प्रतिशत से अधिक रोगी सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित थे. इन संदिग्ध लक्षणों के आधार पर उनके सैंपल लिए गए थे.

गत दिनों एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पॉजिटिव आए थे. अब उन्हीं के स्टाफ की पुलिस लाइन निवासी एक महिला शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत 50 वर्षीय नर्सिंग कर्मी पिछले 8 दिन से बुखार से पीड़ित था. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. एमबीसी के 2 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. डॉ. पाटीदार के अनुसार शहर की विभिन्न कॉलोनियों के अलावा एयू बैंक के कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं. अब तक की जांच बताती है कि इनमें से अधिकांश पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति रहते प्रणब दा ने की थी जोधपुर की दो यात्राएं

गढ़ी ब्लॉक से नमूने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई गई एक महिला के अचानक गायब होने से चिकित्सा विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है. 50 वर्षीय महिला सैंपल देने से पहले ही गायब हो गई थी. संदिग्ध लक्षण के आधार पर उसे लाया गया था. गढ़ी ब्लॉक में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 9 लोग संक्रमित पाए गए. कुल मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 622 तक पहुंच गई है. पेंडिंग रखी गई रिपोर्ट के नतीजे मंगलवार शाम को आने की संभावना है.

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. गांव से लेकर शहर तक रोगियों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. जिले में 42 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले रिकॉर्ड 33 रोगी सामने आए थे. चिंता की बात यह है कि इनमें से 28 रोगी बांसवाड़ा शहर और आसपास के इलाकों के हैं. कुल मिलाकर अब कोरोना के सामुदायिक संक्रमण के संकेत मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 1,466 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 81,693...अब तक 1056 मौतें

जानकारी के अनुसार लैब द्वारा 335 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट जारी की गई है, जिनमें से 177 नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 108 की रिपोर्ट रखी गई है. ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ने के आसार है. नए रोगियों में 27 बांसवाड़ा ब्लॉक और 9 गढ़ी ब्लॉक के बताए जा रहे हैं. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि जो नए रोगी आए हैं, उनमें 90 प्रतिशत से अधिक रोगी सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित थे. इन संदिग्ध लक्षणों के आधार पर उनके सैंपल लिए गए थे.

गत दिनों एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पॉजिटिव आए थे. अब उन्हीं के स्टाफ की पुलिस लाइन निवासी एक महिला शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत 50 वर्षीय नर्सिंग कर्मी पिछले 8 दिन से बुखार से पीड़ित था. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. एमबीसी के 2 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. डॉ. पाटीदार के अनुसार शहर की विभिन्न कॉलोनियों के अलावा एयू बैंक के कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं. अब तक की जांच बताती है कि इनमें से अधिकांश पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति रहते प्रणब दा ने की थी जोधपुर की दो यात्राएं

गढ़ी ब्लॉक से नमूने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई गई एक महिला के अचानक गायब होने से चिकित्सा विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है. 50 वर्षीय महिला सैंपल देने से पहले ही गायब हो गई थी. संदिग्ध लक्षण के आधार पर उसे लाया गया था. गढ़ी ब्लॉक में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 9 लोग संक्रमित पाए गए. कुल मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 622 तक पहुंच गई है. पेंडिंग रखी गई रिपोर्ट के नतीजे मंगलवार शाम को आने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.