बांसवाड़ा. जिले के आबापुरा थाना इलाके में गौ हत्या के बाद मांस का बंटवारा करते हुए पुलिस ने 2 जनों को दबोच लिया. जबकि उनके साथी फरार हो गए.
मामला मेदिया कटारा गांव का है. जहां पुलिस को देर रात सूचना मिली थी गांव के पास जंगल में एक मकान पर कुछ लोगों ने गाय को मार दिया और उसके मांस का बटवारा कर रहे हैं. थानाधिकारी किरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया. जहां शंकर कटारा के खेत में बने मकान पर कुछ लोग अलाव की रोशनी में मांस का बंटवारा करते हुए नजर आए. वहां 8 से 9 लोग थे जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर होमला कटारा और देवा डोडियार को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: सोलर प्लांट पर लगे एंगल से लटका मिला युवक का शव
अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस ने मौके से मांस जप्त किया. थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शंकर कटारा कहीं से गाय लेकर आया था. गाय को मारने के बाद उसके मांस का बंटवारा किया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस माामले की जांच में जुट गई है.