कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). रविवार को निश्नावट ग्राम पंचायत में प्रथम चरण के मतगणना के बाद पोलिंग बूथ का घेराव कर पथराव किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी हनुवंत सिहं सिसोदिया ने बताया कि निश्नावट में पोलिंग बूथ का घेराव कर पथराव करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और राजकार्य में बाधा उतपन्न के आरोप में गिरफ्तारी की गई है.
दरअसल, निश्नावट में रविवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद दूसरे प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा मचा दिया था. जिसमें समर्थकों की ओर से पोलिंग बूथ का घेराव कर पथराव किया गया था. इस दौरान पार्टियों के बस के शीशे भी टूटे थे.
बता दें कि अपराध शाखा बांसवाड़ा के एएसआई राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने हारे हुए सरपंच प्रत्याशी दिनेश पुत्र मानसिंह देवदा, उसके भाई नरेश, बहादुर, नगीन, दिलीप, कालुसिंह, महेश, राहुल, सुशीला, मंजुला, इन्दिरा, अमरसिंग, रामलाल, कोमचंद सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पढ़ें: बांसवाड़ा पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 5 पंचायत समितियों में चुनाव, 192 सरपंचों पर लगेगी मुहर
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के बावड़ीपाड़ा निवासी बिजीया पुत्र हलिया पारगी, निश्नावट निवासी विनोद पुत्र थानु, अल्केश पुत्र वालसिंग, दिनेश मानसिंग, सबु पुत्र मानसिंग देवदा, मंजुला पत्नी रामलाल गरासिया, रुपा पत्नी नगीन देवदा, रिछवानी निवासी सुशीला पत्नी रुपजी कटारा, रसु पुत्र वरसेंग, मड़ासिया पुत्र वीरजी, लक्ष्मण पुत्र कलसिंह, वरसेंग पुत्र जोरहिंग, कैलाश पुत्र ताजेंग, बदर पुत्र हवजी और नूरजी पुत्र हवजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.