रामगढ़ (अलवर). देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी आगे आकर सहयोग दे रहे हैं. इसी क्रम में रामगढ़ कस्बे के युवा कार्यकर्ता सरकारी दफ्तरों, मोहल्लों और बाजारों को सेनिटाइज कर रहे हैं. जिससे कोरोना से बचाव हो सके. वहीं रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर ने इस महामारी से बचाव में पूरी विधानसभा पर सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव किया गया. इसके अलावा मास्क और एम्बुलेंस के लिए 44 लाख रुपए स्वीकृत किए.
आईटी सेल के कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रिंकू बाबा के नेतृत्व में बुधवार को कस्बे के विभिन्न जगहों को सेनिटाइज किया गया. जिसमें अस्पताल, तहसील परिसर, कोर्ट,पंचायत समिति, ऑफिस, सीबीओ ऑफिस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बस स्टैंड, गुरुद्वारा मोड़, मुख्य बाजार लगभग 7 से 8 वार्डों को सेनिटाइज किया गया. यह सेनिटाइजेशन का कार्य रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर द्वारा स्वीकृत कोष की राशि से की गई. इस दौरान चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों के कमरे, ऑफिस और उनके काम में आने वाली हर चीज को सेनिटाइज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. कोरोना LIVE : महाराष्ट्र व मप्र से सामने आए 38 नए मामले, देशभर में 1397 संक्रमित
रामगढ़ आईटी सेल के कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा ने बताया कि रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर ने कोष विधानसभा वासियों की सुरक्षा के लिए राशि स्वीकृत की है. उसका पूरा उपयोग करके विधानसभा और कस्बे के लोगों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. विधायक सफिया खान इस महामारी में रामगढ़ विधानसभा वासियों की सुरक्षा को लेकर सजग हैं.