ETV Bharat / state

देवर ने की भाभी की हत्या, मां को भी किया घायल, घटना के बाद आरोपी चढ़ा ट्रांसफार्मर पर...जानिए पूरा मामला - Murder of a woman by her relative in Alwar

अलवर के खेड़ली थाना क्षेत्र के कंचन का बास गांव में एक देवर ने अपनी भाभी पर धारधार हथियार से वार कर (youth killed woman in Alwar) दिया. भाभी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना में बीच बचाव करने आई मां को भी आरोपी ने घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और झुलस गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Youth killed woman in Alwar, police detained the accused
देवर ने की भाभी की हत्या, मां को भी किया घायल, घटना के बाद आरोपी चढ़ा ट्रांसफार्मर पर...जानिए पूरा मामला
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 6:33 PM IST

अलवर. खेड़ली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालबाड़ी के गांव कंचन का बास में सोमवार देर रात को देवर ने अपनी भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर (youth killed woman in Alwar) दी. बीच बचाव करने पर आरोपी ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मृतका का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया. भाभी और मां पर वार कर आरोपी विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और झुलस गया. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खेड़ली थाना पुलिस ने बताया कि गांव कंचन का बास में सोमवार शाम विनोद शर्मा की पत्नी संता देवी घर के पास स्थित नोहरे पर काम कर रही थी. इसी दौरान उसका छोटा बेटा योगेंद्र अपनी भाभी संता के साथ मारपीट करने लगा. विवाद बढ़ने पर देवर ने भाभी पर गंडासे से कई बार वार किए. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला ने मदद के लिए परिजनों को बुलाया. आवाज सुनकर सास मौके पर पहुंची और उसे बचाने का प्रयास किया गया. इस दौरान योगेंद्र ने धारदार हथियार से अपनी मां पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई.

पढ़ें: जोधपुर: आपसी विवाद में युवक ने भाभी पर किया चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत

घायल संता देवी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि मां तारा देवी गंभीर रूप से घायल है. जिसे कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने महिला का पोस्टमार्टम किया. घटना के आरोपी योगेंद्र शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले में संता के पति ने छोटे भाई योगेंद्र के खिलाफ खेड़ली थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें: रंजिश में भाभी की हत्या करने वाले देवर को आजीवन कारावास की सजा

घटना के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़ा आरोपी: पुलिस ने बताया कि योगेंद्र भाभी की हत्या और मां को घायल करने के बाद गांव में लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. जिससे दौरान करंट लगने से वो बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने के कारण बिजली चली गई, जिसके चलते वह बच गया. वहीं योगेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

अलवर. खेड़ली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालबाड़ी के गांव कंचन का बास में सोमवार देर रात को देवर ने अपनी भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर (youth killed woman in Alwar) दी. बीच बचाव करने पर आरोपी ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मृतका का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया. भाभी और मां पर वार कर आरोपी विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और झुलस गया. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खेड़ली थाना पुलिस ने बताया कि गांव कंचन का बास में सोमवार शाम विनोद शर्मा की पत्नी संता देवी घर के पास स्थित नोहरे पर काम कर रही थी. इसी दौरान उसका छोटा बेटा योगेंद्र अपनी भाभी संता के साथ मारपीट करने लगा. विवाद बढ़ने पर देवर ने भाभी पर गंडासे से कई बार वार किए. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला ने मदद के लिए परिजनों को बुलाया. आवाज सुनकर सास मौके पर पहुंची और उसे बचाने का प्रयास किया गया. इस दौरान योगेंद्र ने धारदार हथियार से अपनी मां पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई.

पढ़ें: जोधपुर: आपसी विवाद में युवक ने भाभी पर किया चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत

घायल संता देवी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि मां तारा देवी गंभीर रूप से घायल है. जिसे कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने महिला का पोस्टमार्टम किया. घटना के आरोपी योगेंद्र शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले में संता के पति ने छोटे भाई योगेंद्र के खिलाफ खेड़ली थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें: रंजिश में भाभी की हत्या करने वाले देवर को आजीवन कारावास की सजा

घटना के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़ा आरोपी: पुलिस ने बताया कि योगेंद्र भाभी की हत्या और मां को घायल करने के बाद गांव में लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. जिससे दौरान करंट लगने से वो बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने के कारण बिजली चली गई, जिसके चलते वह बच गया. वहीं योगेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.