अलवर. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को अगवाकर उसके साथ मारपीट और बर्बरता करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पीड़ित को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अलवर के समान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.
पीड़ित ने बताया कि कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की. साथ ही उसके गुप्तांग में बंदूक की नली डालकर दरिंदगी की. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे नग्न कर बंदूक की बट और बेल्ट से बुरी तरह पीटा और सुनसान में घायल हालत में छोड़कर चले गए.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अपने साथ लाकर अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर बानसूर विधायक शकुंतला रावत अलवर के सामान्य अस्पताल में पहुंची. विधायक ने पीड़ित के हाल-चाल जाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः गेहूं की फसल के बीच अफीम-गांजा की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि मोहनदास के इशारे पर हनुमान सैनी नाम के व्यक्ति और उसके साथी मेरे पास आए और मुझको किडनैप करके सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार ने नारायणपुर पुलिस पर भी धमकाने का आरोप लगाया है.