अलवर. शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शहर के फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट में घायल युवक दर्द से तड़पता रहा और मदद के लिए गुहार लगाते रहा लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा. लोग खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. इसी दौरान एक महिला नर्स फरिश्ता बनकर आई और युवक को अस्पताल पहुंचाया.
अलवर शहर के शिशु अस्पताल में काम करने वाली आशा खैरिया सोमवार को दोपहर के समय अपने घर जा रही थी. पुराने ओवर ब्रिज पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए थे. आशा वहां रुकी और देखा कि एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. वो दर्द से तड़प रहा है. वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने की जगह है. उसका वीडियो बनाने में लगे हुए हैं. महिला ने लोगों को मदद के लिए पुकारा लेकिन कोई आगे नहीं आया. इसके बाद महिला ने एक वाहन को जबरन रोका है. उसमें घायल को लेट आकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. युवक के दोनों पैर की हड्डी टूट चुकी है. हालत गंभीर होने पर युवक को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें. कार बनी कालः 2 साल की मासूम को कुचला... घटना सीसीटीवी में कैद
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए महिला की आंखों में आंसू आ गए. उसने कहा कि लोगों की इंसानियत मर चुकी हैं. लोग वीडियो बनाने में लगे थे लेकिन किसी ने युवक की मदद नहीं की. घायल युवक की पहचान अभी नहीं हुई है. वो खुद को 60 फुट क्षेत्र का रहने वाला बता रहा है. उसके परिजनों की तलाश की जा रही है.