अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत रामनगर के पास तेज गति में आ रही बाइक ने एक पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी. मृतक युवक की पत्नी गर्भवती है.
रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के रामनगर के पास टाइल्स खरीदने के लिए आए युवक की अपाचे बाइक से टक्कर लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक मुबारिक पुत्र सफी मोहम्मद बलरामपुर, नौगांवा क्षेत्र का रहने वाला है. वह मकान के कार्य के लिए टाइल्स खरीदने के लिए अपने मित्र खुर्शीद के साथ रामनगर के पास आया था. जब वह पैदल रामनगर में दूसरी दुकान पर अपने मित्र के साथ टाइल्स देखने जा रहा था, तो अलवर की तरफ से तेज गति में आ रही बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की जान चली गई.
पढ़ें: Car hit bike in Bhilwara: अनियंत्रित कार ने दो बाइक्स को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल
घटना की सूचना पर पुलिस हेड कांस्टेबल चंद्रपाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. वे युवक को रामगढ़ सीएचसी लेकर आए, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा वकील ने एक्सीडेंट की रिपोर्ट दी है. एसआई कमालदीन का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां देखा कि एक बाइक और एक युवक सड़क पर गंभीर हालत में पड़े थे. गंभीर घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर्स ने उसकी जांच की और मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.