बहरोड़ (अलवर). जिले में 24 अक्टूबर को सीमा किन्नर पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके चलते सीमा घायल हो गई थी. इस मामले में नीमराणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी हरदयालसिंह सिंह बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ अभियान को लेकर 24 अक्टूबर को सीमा नाम की किन्नर बधाई मांगने नीमराणा के बसई गांव में जा रही थी कि गांव में पहुंचने से पहले सुनशान जगह पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में सीमा नाम की किन्नर घायल हो गई थी.
पढ़ें- Viral Video: पंचायत चुनाव में खूब चला पैसों का खेल...
इस घटना के बाद सीमा ने नीमराणा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. नीमराणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र उर्फ टाइगर बदमाश को गाड़ी और हथियार सहित पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकी दूसरा बदमाश सतपाल उर्फ कातिया पुत्र पूर्ण गुर्जर निवाशी निम्भोर को मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार किया है. जिसको कोर्ट में पेश किया जायेगा.