बहरोड़ (अलवर). नांगलिया गांव में रविवार देर रात बाइक से अपने घर जा रहे युवक को तीन बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बहरोड़ के नांगलिया गांव में बाइक से घर लौट रहे एक युवको को बदमाशों ने गोली मार दी. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ DSP महावीर सिंह शेखावत, थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ते घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच के जुट गए.
थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि रविवार की रात को सरकारी अस्पताल से फोन आया कि सुनील जांगिड़ नाम युवक को गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल सुनील से बयान लिया.
यह भी पढ़ें. बानसूर में बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, इलाके में दहशत
पीड़ित सुनील जांगिड़ ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने घर जा रहा था कि नांगलिया गांव के पास पीछे से बाइक पर सवार तीन लोग आ गए, जिन्होंने उसकी बाइक रुकवाई और उससे 350 रुपए ले लिए. जब उसने मोबाइल नहीं दिया तो बदमाशों ने उसपर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. विनोद सांखला का कहना है कि पुलिस बडमाशों को पकड़ने के जुट गई है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि क्षेत्र में अक्सर बदमाश हत्या, लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देकर मोके से फरार जाते हैं लेकिन पुलिस का बदमाशों में जरा सा भी खौफ नहीं रहा.