ETV Bharat / state

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर बेहोशी हालत में मिले युवक-युवती, मौत - alwar

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर सोमवार को युवक-युवती बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Alwar news, अलवर न्यूज
बेहोशी हालत में मिले युवक-युवती
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 8:02 PM IST

अलवर. जिले के अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर महुआ सोहनपुर के समीप एक युवक-युवती बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर : जंगल में मिला 11 वर्षीय नाबालिग का क्षत-विक्षत शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बता दें, अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मालाखेड़ा थाने के एएसआई महेश चंद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बेहोशी की हालत में पड़े हुए युवक और युवती को मालाखेड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

बेहोशी हालत में मिले युवक-युवती

मौके पर मौजूद लोगों ने युवक और युवती की पहचान की और घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलने पर युवती के परिजन मालाखेड़ा पहुंचे. वहीं, कुछ देर तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद सोशल मीडिया पर मृतक युवक की फोटो शेयर की गई तो युवक रतनगढ़ गांव का बताया गया. घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- अलवर में युवती से गैंगरेप, सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया

परिजनों के आने के बाद पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल, इस संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अब तक आत्महत्या के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवती और उसकी बड़ी बहन की दो साल पहले ही बांदीकुई में शादी हुई थी. लेकिन युवती का सुसराल आना-जाना नहीं था. मृतक युवती चार बहन हैं. पिता खेती-मजदूरी करते हैं. मृतका 6 जुलाई से किशनगढ़बास के पीपली गांव में मामा के लड़के की शादी में गई थी. उसके बाद उसका शव पड़ा हुआ मिला.

ग्रामीणों ने कहा कि मृतका गर्भवती थी. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन परिवार के लोग इस पूरे मामले पर चुप हैं. आस-पास के गांव में चर्चाओं का दौर जारी है.

अलवर. जिले के अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर महुआ सोहनपुर के समीप एक युवक-युवती बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर : जंगल में मिला 11 वर्षीय नाबालिग का क्षत-विक्षत शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बता दें, अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मालाखेड़ा थाने के एएसआई महेश चंद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बेहोशी की हालत में पड़े हुए युवक और युवती को मालाखेड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

बेहोशी हालत में मिले युवक-युवती

मौके पर मौजूद लोगों ने युवक और युवती की पहचान की और घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलने पर युवती के परिजन मालाखेड़ा पहुंचे. वहीं, कुछ देर तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद सोशल मीडिया पर मृतक युवक की फोटो शेयर की गई तो युवक रतनगढ़ गांव का बताया गया. घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- अलवर में युवती से गैंगरेप, सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया

परिजनों के आने के बाद पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल, इस संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अब तक आत्महत्या के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवती और उसकी बड़ी बहन की दो साल पहले ही बांदीकुई में शादी हुई थी. लेकिन युवती का सुसराल आना-जाना नहीं था. मृतक युवती चार बहन हैं. पिता खेती-मजदूरी करते हैं. मृतका 6 जुलाई से किशनगढ़बास के पीपली गांव में मामा के लड़के की शादी में गई थी. उसके बाद उसका शव पड़ा हुआ मिला.

ग्रामीणों ने कहा कि मृतका गर्भवती थी. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन परिवार के लोग इस पूरे मामले पर चुप हैं. आस-पास के गांव में चर्चाओं का दौर जारी है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.