बहरोड़ (अलवर). कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचे स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मोदी जी इस आंदोलन को जितनी जल्दी हो सस्ते में सुलझा दें. जितनी देर करेंगे, उतना महंगा सौदा होगा.
उन्होंने कहा कि इस मिट्टी सत्याग्रह के माध्यम से हजारों गांवो में संदेश पहुंचा है. इस मिट्टी के साथ केंद्र सरकार दगा कर रही है, वो अच्छा नहीं है. बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में हमारा कोई प्रत्याशी नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है, जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को उठाना पड़ेगा.
![yogendra yadav strongly targeted the modi government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11283931_protest.png)
पढ़ें : किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खड़ा कर दिया शहीद स्मारक, देश के विभिन्न शहरों से आई थी मिट्टी
आपको बता दें कि सरकार के आदेश के बिना रविवार की रात को ही शहीद स्मारक बना दिया था. इस दोरान मेगा पाटकर, पूनम पंडित सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे. इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं.