मुण्डावर (अलवर). जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या भी बढ़ती जा रही है. कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों जिंदोली, टोडरपुर, मंढा, आमोठ जैसे गांवों में हालत ज्यादा खराब हैं. हालात ये है कि पानी के लिए लोगों की दिनचर्या तक बदलनी पड़ रही है. पानी की समस्या के कारण आमजन का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. इसकी बानगी क्षेत्र की निमली पहाड़ियों में स्थित बंजारा बस्ती में देखने को मिली. यहां पेयजल समस्या से परेशान महिलाओं ने मुण्डावर-हरसौली रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
सुबह करीब पौने घंटे तक लगे जाम से यातायात प्रभावित रहा. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद समझाइश कर जाम खुलवाया. जिसके बाद बंजारा बस्ती की महिलाएं एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर मटके और अन्य खाली बर्तन लेकर पहुंची और प्रदर्शन करने लगीं. यहां पर करीब आधे घंटे बाद तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा की ओर से पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. जिस पर सभी महिलाएं अपनी बस्ती लौट गईं.
ये है मामला
जानकारी के अनुसार बंजारा बस्ती में पिछले करीब तीन-चार साल से पानी की समस्या बनी है. करीब चार साल पहले ग्राम पंचायत की ओर से ट्यूबवेला गड़वाया गया था और इसका कनेक्शन पानी की टंकी बनवाकर उसमें कर दिया गया था. जिसमें से सभी बस्तीवासी पानी भरकर ले जाते थे, लेकिन कुछ समय बाद ही ये ट्यूबवेल खराब हो गया और बस्ती में पुनः पेयजल समस्या पैदा हो गई.
इस बारे में बस्तीवासियों ने स्थानीय ग्राम पंचायत खानपुर अहीर से कई बार शिकायत की, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई. इस पर शनिवार को आक्रोशित महिलाएं मुण्डावर-हरसौली मुख्य सड़क मार्ग पर एकत्रित हुईं. इसके बाद सड़क मार्ग पर लकड़ी की कंटीली टहनियां और लकड़ियां लगा दीं. महिलाओं का कहना था कि पिछले करीब तीन-चार साल से बस्ती में पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. चार सौ रुपए खर्च कर टैंकरों से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.
पढ़ें- अलवरः रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक की मौत, कई घायल
यातायात रहा बाधित
मुण्डावर-हरसौली सड़क मार्ग जाम से करीब पौने घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. सड़क मार्ग पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं को पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाओं ने रोड जाम खोला. इसके बाद ये महिलाएं एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगीं. सूचना पर तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा ने पहुंचकर महिलाओं की समस्या सुनी और फिलहाल निःशुल्क टैंकरों के माध्यम से और जल्द ही विकास अधिकारी से वार्तालाप कर पानी की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
हाथों में बर्तन लेकर प्रदर्शन
पेयजल समस्या के चलते बंजारा बस्ती की महिलाओं ने हाथों में मटके, बर्तन, बाल्टी लेकर ग्राम पंचायत और स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने बताया कि पानी के अभाव में परेशानी हो रही है. दूर-दराज क्षेत्रों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है.