किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र के समीपवर्ती गांव देवता में मंगलवार को पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने उपखंड कार्यालय का घेराव किया. साथ ही जमकर प्रदर्शन भी किया. महिलाओं का समूह देखकर उपखंड अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को बुलाया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिलाओ को उपखंड कार्यालय के नीचे ही रोक दिया और केवल तीन महिलाओं को चेंबर में बुलाकर उनकी समस्या के बारे मे जाना. उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह ने इस दौरान दो सप्ताह के अंदर पानी की किल्लत को दूर करने की बात कही.
जानकारी के अनुसार ग्राम देवता में करीब 150 घर दलित परिवार के हैं, जहां तीन साल से पानी की समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर अनेकों बार महिलाओ ने उपखंड कार्यालय पर अपना आक्रोश प्रकट किया और अधिकारी को ज्ञापन दिया. इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गईं.
पढ़ेंः राजस्थान : रिश्तों का कत्ल...इकलौते बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
महिलाओं ने बताया कि गांव में पानी की नाम मात्र की ही पूर्ति हो पाती है. आए दिन पानी के लिए तीन-तीन किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है. जिस कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर सरपंच, जलदाय विभाग और उपखंड अधिकारी को सैकड़ों बार अवगत कराने के बावजूद भी किसी ने भी आज तक सुध नहीं ली. अधिकारी केवल आश्वासन देकर भेज देते है. महिलाओं ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उपखंड कार्यालय का धेराव कर मटका फोड़ प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट करेंगे.