अलवर. जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सोमवार को डॉक्टर को दिखाकर लौटते समय दो युवकों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया. दोनों युवक पीड़िता के परिचित थे. पीड़िता ने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई जिसके बाद मंगलवार को थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
डिप्टी एसपी सुरेश कुमार के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वो काफी दिन से बीमार थी. इसलिए सोमवार को एक डॉक्टर को दिखाने के लिए गई थी. वहां से लौटते समय दो युवकों ने उसे रोका और जबरन उसे अपने साथ पास के खेत में ले गए. दोनों युवक पीड़िता को जानते थे. खेत में एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, तो दूसरे ने उसका सहयोग किया.
दोनों आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी और को देने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए. पीड़िता अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन पीड़िता के साथ पुलिस थाने गए और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पीड़िता की डॉक्टरी जांच कराई है. मामले की जांच पड़ताल डिप्टी एसपी को दी गई है.
डिप्टी एसपी ने कहा पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. उसके बयान दर्ज कर लिए हैं. अब न्यायालय में बयान दर्ज करवाए जाएंगे. पुलिस ने कहा कि आरोपी अभी तक फरार हैं, लेकिन उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. आरोपी पीड़िता के परिजनों पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.