अलवर. नगर परिषद क्षेत्र में 41 पुरुष और 24 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं. तो, वही कांग्रेस ने 38 पुरुष और 26 महिलाओं को टिकट दिया है. जबकि बीएसपी ने छह पुरुष एक महिला को चुनाव मैदान में उतारा है. अलवर में 106 निर्दलीय पुरुष वह 68 महिलाएं चुनाव लड़ रही है. प्रमुख पार्टियों ने कुल 51 महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में है. जबकि निर्दलीय के रूप में 58 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं.
भिवाड़ी में थानागाजी की बात करें तो भिवाड़ी में कुल 60 वार्डों पर चुनाव होने हैं. इनमें 17 वार्ड महिला आरक्षित है. जबकि, थानागाजी में 25 वार्डों में चुनाव होने हैं. वहीं 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. भिवाड़ी में बीजेपी ने 31 पुरुष और 21 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि, बीएसपी ने 8 पुरुष और 4 महिलाओं को टिकट दिया है. कांग्रेस ने 30 पुरुष और 19 महिलाओं को टिकट दिया है. जबकि भिवाड़ी में 52 निर्दलीय पुरुष और 46 निर्दलीय महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं.
पढ़ें- जिस पार्टी में भ्रष्टाचार होता है उस पार्टी का पूर्व वित्त मंत्री जेल में होता है: गुलाबचंद कटारिया
भिवाड़ी में एक महिला प्रत्याशी एआईटीएमसी ने उतारी है. जबकि, थानागाजी में 25 वार्ड में चुनाव कराए जा रहे हैं. इनमें बीजेपी ने 19 पुरुष और 9 महिलाओं को टिकट दिया है. कांग्रेस ने 16 पुरुष और 9 महिलाओं को टिकट दिया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में 54 पुरुष और 20 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं और बीएसपी ने एक भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. ऐसे में लगातार अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी निकाय चुनाव में महिलाएं पुरुषों को बराबर से टक्कर दे रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि अलवर की जनता महिलाओं को कितना चुनती है वह जीता कर नगर परिषद के बोर्ड में भेजती है.