रामगढ़ (अलवर). दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. 7 साल पहले ही विवाहिता की नाड का निवासी राजेश जाटव से शादी हुई थी. पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज व हत्या का मामला कराया दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी
मृतक महिला अंजू देवी के भाई संतोष कुमार निवासी गांव बहरीपुर थाना रामगढ़ ने थाने में मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि उसकी बहन अंजू की शादी 7 वर्ष पूर्व नाडका गांव के राजेश उर्फ सन्नू के साथ हुई थी. और शादी के बाद से ही उसकी बहन को उसका पति और उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जबकि शादी में मोटरसाइकिल भी दी गयी थी. 2019 में भी एक मोटरसाइकिल और दी थी. उसके बावजूद भी ससुरालवालों की दहेज की मांग बढ़ती गयी.
दहेज की मांग से तंग आकर अंजू काफी दिनों से पीहर आई हुई थी. जिसके बाद ससुरालवालो राजीनामा करके उसको वापस ले गये. ससुराल ले जाने के बाद अंजू के पति राजेश सास-ससुर ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी.
अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस ने एक शार्टगन व चार 315 बोर के देसी कट्टों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.