अलवर. शहर में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार सुबह खाटू श्याम मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटपाट कर ली. बदमाशों ने पता पूछने के बहाने से महिला को रोका व उसके बाद बातों में फंसाया. लॉटरी का झांसा देकर महिला को अगवा किया. उसके बाद महिला के हाथ से एक सोने की अंगूठी व सोने की चूड़ियां लूट कर फरार हो गए. महिला के शोर मचाने के बाद आसपास क्षेत्र के लोग मौके पहुंचे.
शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र खाटू श्याम मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला से सोने की 5 ग्राम की एक अंगूठी और एक चूड़ी लूट ली. घटना की सूचना मिलने के बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली. शहर में दो दिन में लूट की दो घटनाएं हो चुकी हैं. पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. जहां एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने की चैन लूट ली. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को मामले की सूचना दी. इस पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना के चलते महिला घबरा गई थी.
पढ़ें: जोधपुरः नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को लूटा
बुजुर्ग महिला को परिजनों ने पानी पिलाया व ढांढस बंधाया. पीड़िता ने कहा कि रोज की तरह अपने घर से खाटू श्याम मंदिर जा रही थी. इसी दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो युवक आए. उन्होंने भूरा सिद्ध मंदिर का पता पूछने के बहाने से महिला को रोका. उसके बाद लॉटरी के बहाने से जबरदस्ती सोने की अंगूठी व हाथों से सोने की चूड़ी लूट कर फरार हो गए. इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए.